कहते हैं भगवान जब देते हैं तो छप्पर फाड़कर देते हैं, और यह बात पंजाब (Punjab) के फतेहगढ़ साहिब जिले के माजरी सोढियां गांव के किसान बलकार सिंह पर सटीक बैठती है. बलकार सिंह ने महज 7 रुपये की लॉटरी खरीदी थी, जिसे वह पूरी तरह भूल गए थे. लेकिन 29 तारीख को जब उन्हें याद आया और उन्होंने चेक किया, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने 1 करोड़ की लॉटरी जीत ली.
सेवा में लगाएंगे लॉटरी के पैसे
बलकार सिंह ने सरहिंद लौटकर अपने इस किस्मत के पल के लिए वाहेगुरु का धन्यवाद किया. उन्होंने बताया कि अपने गुरुओं की शिक्षाओं के अनुसार वह इनाम की राशि का दसवां हिस्सा जरूरतमंदों की मदद के लिए इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में ईमानदारी और मेहनत का फल जरूर मिलता है और यह पुरस्कार उनके लिए इसी का प्रतीक है.
लॉटरी बेचने वाले ने भी किया सम्मानित
लॉटरी विक्रेता मुकेश कुमार ने किसान को बुलाकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह में गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बलकार सिंह की तरफ से लॉटरी निकलने की खुशी में लड्डू भी बांटे गए.
बलकार सिंह ने सरहिंद के बिट्टू लॉटरी स्टॉल से सिक्किम स्टेट लॉटरी का टिकट खरीदा था. वो पिछले 10 साल से इसी स्टॉल से लॉटरी टिकट खरीद रहे हैं. इससे पहले भी कुछ छोटी-मोटी राशि उनके हिस्से आ चुकी है. इनमें 90 हजार की राशि भी शामिल है.
लॉटरी के इनाम ने बदली किसान की जिंदगी
बलकार सिंह की कहानी अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है. इस जीत ने न सिर्फ बलकार सिंह की जिंदगी बदल दी है, बल्कि उनके परिवार और गांव में भी खुशी और उत्साह की लहर दौड़ा दी है. अब यह किसान अपनी साधारण जिंदगी में बड़ी खुशियों की ओर कदम बढ़ाएंगे और इनाम का एक हिस्सा समाज के कल्याण में लगाने का वादा पूरा करेंगे.
-गुरदीप सिंह की रिपोर्ट