सोशल मीडिया का समाज में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए केरल सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. यह फैसला सरकार और जनता के बीच की दूरी को पाटने में मदद करेगा. सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए सरकार लोगों तक अपनी बात पहुंचाएगी. जिससे लोगों को सरकार के बारे में ज्यादा पता लग सकेगा. साथ ही जो लोग सरकार के लिए सोशल मीडिया पर काम करेंगे उन्हें भी रोजगार मिलेगा.
क्या है सरकार का खास फैसला?
सरकार ने सोशल मीडिया की ताकत को देखते हुए अपने पब्लिक रिलेशन को बेहतर बनाने के लिए व्लॉगर्स की मदद लेने का फैसला किया है. डिपार्टमेंट ऑफ इंफोर्मेशन एंड टेक्नोंलॉजी के तहत सरकार व्लॉगर्स से आवेदन मांग रही है. साथ ही किसी खास विषय को लेकर भी व्लॉगर्स का चयन किया जा सकता है. सरकार का मकसद साफ है कि वह अपने विकास की कहानियों को आम जन के बीच पहुंचाना चाहती है.
कैसे है यह रोजगार का मौका
सोशल मीडिया पर कई ऐसे व्लॉगर्स या क्रिएटर्स होते हैं जो सरकार के पक्ष में होते हैं. तो जो ऐसे खास क्रिएटर्स हैं उनके लिए तो यह अवसर बेशक खास ही है. इस तरह की सरकार द्वारा समाज की विकास की कहानियों को जन के बीच पहुंचाना उनके लिए काफी आसान भी होगा और रोचक भी. इसके एवज में सरकार उन्हें पैसे तो देगी ही.
आखिर क्यों लिया सरकार ने ऐसा फैसला
इस समय हर किसी की अंगुलिया सोशल मीडिया पर होती हैं. तो ऐसे में जब चुनाव सिर पर हों तो सरकार जरूर चाहेगी कि उसकी विकास की योजनाएं लोगों तक पहुंचें और एक वोट बैंक तैयार हो. इसलिए सरकार अपनी ऑनलाइन मौजूदगी को दर्ज करने के लिए सोशल मीडिया क्रिएटर्स की मदद ले रही है.
कौन कर सकता है आवेदन
सरकार के लिए बतौर व्लॉगर काम करने के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं. इसमें खास है कि आपके कम से कम 3 लाख फॉलोवर्स होने चाहिए. इसके अलावा यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टा को मिलाकर आपकी रीच 100 लाख से ज्यादा की होनी चाहिए. इस शर्त को अगर आप पूरा करते हैं तभी आप आवेदन कर सकेंगे.
कैसे कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने के लिए आपको एक कंसेंट लेटर जमा करना होगा, जिसमें आपका टॉपिक, आपके फॉलोवर्स का फ्रूफ, सैंपल के तौर पर कंटेंट लिंक और पर्सनल डिटेल शामिल होंगी. आवेदन करने के लिए कोई आयु बाधा नहीं है, लेकिन क्रिएटर्स के पास खुद का प्रोडक्शन सेटअप होना जरूरी है. साथ ही डिपार्टमेंट के अनुसार उन्हें हाई क्वालिटी की वीडियो बनाने की जरूरत होगी.
आवेदन अपना कंटेंट मलयालम या अंग्रेजी, दोनों में से किसी एक भाषा में तैयार कर सकते हैं. खासतौर पर क्रिएटर ने पिछले 6 महीनों में ऐसे 3 वीडियो अपलोड किए हों जो रीच के पैरामीटर पर खरे उतरते हों.
हालांकि अगर किसी क्रिएटर ने अपनी पहचान किसी ऐसे कंटेंट से बनाई है जो अपमानजनक या आपत्तिजनक है, या किसी क्रॉट्रोवर्सी से पैदा हुआ है, या वो लोग जो क्रिमिनल केस में शामिल हैं. वह आवेदन नहीं कर सकेंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 13 अगस्त 2025 है.