New year wishes: नए साल में सबको भेज डालें ये छोटे, प्यारे और मीनिंगफुल हैप्पी न्यू ईयर के मौसेज

नए साल पर किसी से क्या गिला और क्या शिकवा रखना. दोस्तों से लेकर ऑफिस के कलीग, सबको भेजिए नए साल पर ये प्यारे और मीनिंगफुल विश.

Happy New Year 2026 Wishes in Hindi (Getty Image)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

नया साल सिर्फ कैलेंडर में नहीं बदलता है, बल्कि असल जिंदगी में यह नई खुशियों, नए सपनों और पुराने रिश्तों को और मजबूत करने का एक मौका भी देता है. इसी मौके पर, आपका एक छोटा सा मैसेज किसी के चेहरे की मुस्कान बन सकता है और उसके पूरे साल की शुरुआत को यादगार बना सकता है. इसलिए हम आपके लिए नए साल की शुभकामनाओं के बहुत सारे मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों, बच्चों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों और ऑफिस के साथियों को भेज कर, उन्हें नए साल की बधाई दे सकते हैं.

 

1. नए साल पर दोस्तों को भेजें यह संदेश

नया साल आपकी जिंदगी में खुशियां, हंसी और ढेर सारी कामयाबी लेकर आए, यही मेरी दुआ है. हैप्पी न्यू ईयर!

दोस्ती यूं ही बनी रहे और नया साल हमारी दोस्ती को और मजबूत कर जाए. हैप्पी न्यू ईयर!

नए साल में आपके सारे सपने पूरे हों और जिंदगी रंगों से भर जाए, हैप्पी न्यू ईयर बेस्टी.

हैप्पी न्यू ईयर! हर मुश्किल आसान हो और हर खुशी आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चले.

 

2. बच्चों को भेजें यह प्यारे संदेश

हैप्पी न्यू ईयर! नया साल तुम्हारी पढ़ाई, खेल और सपनों में ढेर सारी सफलता लेकर आए.

हर दिन कुछ नया सीखो, मुसकुराते रहो और अपने माता-पिता का नाम रोशन करो. हैप्पी न्यू ईयर!

भगवान करें तुम्हें वह सब मिले जो तुम्हारी इच्छा थी. कामयाबी तुम्हारे कदम चूमें. हैप्पी न्यू ईयर बेटा!

 

3. पड़ोसियों को इस तरह करें विश

हैप्पी न्यू ईयर! नया साल आपके घर में प्यार और शांति लेकर आए.

हर सुबह मुस्कान के साथ शुरू हो और हर शाम सुकून भरी हो. आपको और आपके परिवार को हैप्पी न्यू ईयर.

नए साल में हमारा पड़ोस खुशियों से भरा रहे. हैप्पी न्यू ईयर!

एक-दूसरे का साथ यूं ही बना रहे साथ ही हमारे रिश्ते और गहरे हों. हैप्पी न्यू ईयर!

यह साल आपके परिवार के लिए सुख-समृद्धि लेकर आए और आप पूरे परिवार सहित सालों भर खुश रहे. हैप्पी न्यू ईयर!

 

4. रिश्तेदारों को दें इस अंदाज में बधाई

नया साल आपके और आपके परिवार के जीवन में सेहत, शांति और खुशहाली लेकर आए. इसी के साथ अपको और आपके परिवार को नया साल मुबारक हो.

परिवार का साथ यूं ही बना रहे और हर दिन त्योहार जैसा हो. हैप्पी न्यू ईयर!

इस साल आपकी हर मनोकामना पूरी हो और जीवन में संतोष बना रहे. हैप्पी न्यू ईयर!

आपके घर में हमेशा खुशियों की रौनक लगी रहे और कामयाबी आपके घर में डेरा डाले. इसी के साथ नए साल की बधाई.

नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार. हैप्पी न्यू ईयर!

 

5. ऑफिस कलीग को भेजें ये संदेश

नया साल आपके करियर में नई ऊंचाइयां और नए अवसर लेकर आए.

इस साल हमारी टीम और मजबूत हो और सफलता हमारे साथ रहे.

हर दिन काम में ऊर्जा और पॉजिविटी बनी रहे.

नए साल में मेहनत का फल जरूर मिले, यही कामना है.

आपके लिए यह साल प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों रूप से शानदार हो.

 

ये भी पढ़ें 

ये भी देखें 

 

Read more!

RECOMMENDED