scorecardresearch

Dressing Sense: इन रंग के लोगों को नहीं पहनने चाहिए इन कलर्स के कपड़े... वरना चेहरा लगेगा और डल

जब आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से कपड़ों का रंग चुनते हैं, तो चेहरा अपने आप निखरा हुआ लगता है और मेकअप की जरूरत भी कम पड़ती है साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है.

Clothing Colors to Avoid According to Your Skin Tone Clothing Colors to Avoid According to Your Skin Tone

कपड़ों का रंग सिर्फ फैशन नहीं होता, बल्कि यह आपके चेहरे की चमक, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास पर भी असर डालते हैं. कई बार लोग महंगे और ट्रेंडिंग कपड़े पहनते हैं, फिर भी उनका चेहरा डल और थका हुआ नजर आता है. इसकी सबसे बड़ी वजह होती है स्किन टोन के हिसाब से गलत रंगों के कपड़े चुनना. अगर कपड़ों का रंग आपकी त्वचा के रंग से मेल नहीं खाता, तो वह आपकी नेचुरल ग्लो को दबा देता है. आइए जानते हैं कि किस रंग की त्वचा वाले लोगों को कौन से रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. फैशन ट्रेंड से ज्यादा जरूरी है कि आप अपने लिए सही रंग पहचानें.

गोरे रंग की त्वचा वाले लोग किन रंगों से बचें
गोरी त्वचा वाले लोगों पर बहुत से रंग अच्छे लगते हैं, लेकिन कुछ रंग चेहरे को फीका भी बना सकते हैं.
बहुत हल्के रंग जैसे हल्का पीला और ऑफ व्हाइट, गोरे स्किन वालों को अकसर पहने से बचना चाहिए.
इसके अलावा नियॉन रंग जैसे तेज हरा या चटक नारंगी भी चहरे पर जरूरत से ज्यादा चमकीले लग सकते हैं. इन लोगों के चेहरे पर गहरे नीले, मरून और एमराल्ड ग्रीन जैसे रंग ज्यादा निखार लाते हैं.

सांवले रंग की त्वचा वालों को किन रंगों से दूरी बनानी चाहिए
सांवली त्वचा अपने आप में बहुत खूबसूरत होती है, लेकिन गलत रंग इसे मुरझाया हुआ बना सकता है.
डार्क ब्राउन, मटमैला ग्रे और गहरा हरा रंग चेहरे की चमक को कम कर देते हैं. इसके अलावा स्किन से मिलता-जुलता रंग पहनने पर फेस और कपड़ों में फर्क नहीं दिखता. सांवले रंग की त्वचा पर मस्टर्ड, कोरल, रॉयल ब्लू और सफेद रंग बेहद अच्छे लगते हैं.

व्हीटिश यानी गेहुआं रंग वालों को किन रंगों से बचना चाहिए
गेहुआं रंग की त्वचा भारत में सबसे आम है, लेकिन इस स्किन टोन पर भी कुछ रंग, बैरंग लग सकते हैं. मटमैला पीला, हल्का भूरा और डल ऑलिव ग्रीन पहनने से चेहरा थका हुआ दिखने लगता हैं. वहीं बहुत हल्के पेस्टल शेड्स भी कई बार चेहरे की रौनक कम कर देते हैं. इन लोगों को टील ब्लू, पर्पल, वाइन और टर्कॉइज रंगों के कपड़े पहनने चाहिए.

डार्क स्किन टोन वालों को कौन से रंग नहीं पहनने चाहिए
डार्क स्किन टोन के लोगों के ऊपर भी ज्यादातर रंग अच्छे लगते हैं, लेकिन कुछ शेड्स नुकसान पहुंचा सकते हैं. ब्लैक के बहुत ज्यादा शेड्स, डार्क ग्रे और मटमैला ब्राउन चेहरे को और गहरा दिखा सकते हैं.
इसके अलावा बहुत डल रंग त्वचा की चमक को छुपा लेते हैं.
डार्क स्किन वाले लोग सफेद, पीला, लाल और स्काई ब्लू जैसे रंग पहन सकते हैं. यह रंग चेहरे को निखार कर, फेस को फ्रेश लुक देते हैं.

 

 ये भी पढ़ें