नया साल आते ही पूरी दुनिया जश्न के माहौल में डूब जाती है, वहीं हर देश के लोगों का नया साल मनाने का तरीका भी बिल्कुल अलग और खास होता है. कहीं टाइम स्क्वायर में बॉल ड्रॉप होता है, तो कहीं अंगूर खाने की होड़ मच जाती है. कहीं घर की दहलीज पर प्याज टांगा जाता है, तो कहीं लोग समंदर की लहरों से दोस्ती करते हैं. यह परंपराएं सदियों से चली आ रही हैं और यह सिर्फ जश्न नहीं, बल्कि इन देशों में नई उम्मीद, सौभाग्य और नई शुरुआत के प्रतीक माने जाते हैं.
टाइम स्क्वायर का बॉल ड्रॉप
अमेरिका की ये परंपरा 118 साल पुरानी है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन का सबसे खूबसूरत नजारा न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर में देखने को मिलता है. यहां हर साल के अंतिम रात को एक बड़ी चमकदार बॉल को 12 बजने से 60 सेकंड पहले धीरे-धीरे ऊपर से नीचे उतारा जाता है. मान्यता है कि जैसे ही घड़ी में 12 बजाते हैं, बॉल नीचे पहुंचती है, जिसके साथ नया साल शुरू हो जाता है और लोग एक दूसरे को बधाई देकर नए साल का स्वागत करते हैं. लाखों लोग मौके पर और करोड़ों लोग टीवी पर इस पल के साक्षी बनते हैं.
12 सेकंड में 12 अंगूर खाने की परंपरा
स्पेन में नए साल की शुरुआत बेहद दिलचस्प होती है. यहां लोग घड़ी के 12 बजने से 12 सेकंड पहले से हर सेकंड एक-एक अंगूर खाते हैं. मान्यता है कि जो व्यक्ति 12 सेकंड में 12 अंगूर खा लेता है, उसके आने वाले 12 महीने खुशहाल गुजरते हैं. यह परंपरा अब एक मजेदार चैलेंज बन चुकी है, जिसे बच्चे-बूढ़े सभी बड़े उत्साह से निभाते हैं.
फर्स्ट फुटर की शुरुआत
स्कॉटलैंड में नए साल पर 'फर्स्ट फुटर' की परंपरा बेहद खास मानी जाती है. मान्यता है कि नए साल में घर में सबसे पहले कदम रखने वाला व्यक्ति सौभाग्य लेकर आता है. लोग इस दौरान कोयला, ब्रेड या सिक्का लेकर एक-दूसरे के घर जाते हैं, ताकि साल भर खुशहाली बनी रहे.
दरवाजे पर प्याज लटकाने की परंपरा
ग्रीस में लोग 1 जनवरी के दिन घर के मेन डोर पर प्याज लटकाते हैं. वहां प्याज को वृद्धि का प्रतीक माना जाता है, क्योंकि यह बिना ज्यादा देखभाल के भी उग जाता है. दरअसल नए साल के पहले दिन लोग चर्च जाते हैं और वहां से लाया हुआ प्याज दरवाजे पर टांगते हैं
समंदर की लहरों पर कूदकर साल का स्वागत
ब्राजील में नए साल का जश्न समुद्र तट पर मनाया जाता है. लोग सफेद कपड़े पहनकर समुद्र की सात लहरों पर कूदते हैं और हर लहर के साथ एक-एक मनोकामना मांगते हैं. माना जाता है कि इससे सौभाग्य आता है और बुरी ऊर्जाएं दूर होती हैं.