ब्रह्मकमल का दीदार करने के लिए लोग उत्तराखंड में फूलों की घाटी जाते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के आगर मालवा में एक परिवार को उनके घर में ही इस अनोखे फूल के दर्शन हो गये. घर में ब्रह्मकमल खिला तो जैसे लोगों की बरसों की साध पूरी हुई है, क्योंकि ये अनोखा फूल रोज-रोज नहीं खिलता. कहा जाता है कि ब्रह्मकमल सिर्फ ब्रह्मा जी को अर्पित किया जाता है. ऐसे में इसको खिलते देखना सौभाग्य की बात मानी जाती है. देवभूमि उत्तराखंड से बहुत दूर आगर मालवा के इस घर में यह फूल खिला है तो लोगों का मानना है कि उनकी मनचाही मुराद पूरी हो गई है. देखें पूरी खबर.
In a very rare case, a Brahma Kamal, also known as Saussurea Obvallata has bloomed in a house in Madhya Pradesh. This flower is mostly seen in Uttarakhand state in April-May and October. Watch this video to more about the story.