TOP Good News: देशभर में होली की रौनक है.. जहां गुजरात के नर्मदा में वैष्णव समाज की महिलाओं ने होली खेली..जिसमें 41वें दिन डोलोत्सव का आयोजन होता है. मान्यता है कि होली को कृष्ण भक्ति के पर्व के रुप मेंं महिलाएं मनाती है ..इसकमें प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल होने लगा ..वहीं महिलाएं होली के गीत पर जमकर थिरकी.