सर्दियों में नहीं पड़ेंगे बीमार, बस डाइट में शामिल कर लें ये 7 सुपरफूड!

सुपरफूड्स को रोजाना खाने से न सिर्फ इम्यूनिटी बढ़ती है, बल्कि लंबी और स्वस्थ जिंदगी जीने में भी मदद मिलती है. आइए जानते हैं ऐसे 7 सुपरफूड्स के बारे में जो आपको अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए.

डायट में जरूर शामिल करें ये 7 सुपरफूड
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में मौसम का बदलता मिजाज, बढ़ती उम्र और खराब लाइफस्टाइल के कारण हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है. इससे सर्दी-जुकाम, फ्लू और अन्य संक्रमणों का खतरा बढ़ जाता है. उम्र ढलने के साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती जाती है, जिससे छोटी-मोटी बीमारियां भी बड़ा रूप ले सकती हैं. लेकिन अच्छी खबर यह है कि अपनी डाइट में कुछ खास सुपरफूड्स शामिल करके हम अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बना सकते हैं. ये फूड्स न सिर्फ जरूरी विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं, बल्कि इनमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जो संक्रमणों से लड़ने में मदद करते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, इन सुपरफूड्स को रोजाना खाने से न सिर्फ इम्यूनिटी बढ़ती है, बल्कि लंबी और स्वस्थ जिंदगी जीने में भी मदद मिलती है. आइए जानते हैं ऐसे 7 सुपरफूड्स के बारे में जो आपको अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए.

बादाम (Almonds)
बादाम पोषक तत्वों का खजाना हैं. इनमें विटामिन ई, जिंक, फोलेट, कॉपर और मैग्नीशियम जैसे 15 जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो इम्यूनिटी को बहुत मजबूत बनाते हैं. बादाम रोजाना खाने से इसमें मौजूद मैग्नीशियम इम्यूनोग्लोबुलिन को बढ़ाकर शरीर की नैचुरल और एडाप्टिव इम्यूनिटी को मजबूत करता है. रोजाना एक मुट्ठी बादाम खाने से शरीर संक्रमणों से बेहतर लड़ सकता है.

अदरक (Ginger)
अदरक की तीखी खुशबू और स्वाद तो सभी को पसंद है, लेकिन इसके स्वास्थ्य लाभ कमाल के हैं. अदरक में एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो संक्रमणों का खतरा कम करते हैं और शरीर की नैचुरल डिफेंस को सपोर्ट करते हैं. इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.

हल्दी (Turmeric)
भारतीय रसोई की शान हल्दी में करक्यूमिन नाम का कंपाउंड होता है जो शक्तिशाली एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट है. हल्दी इम्यूनिटी बढ़ाती है और संक्रमणों का खतरा कम करती है. इसे गर्म पानी या दूध में मिलाकर, सूप, करी या स्ट्यू में डालकर खाएं. सर्दियों में यह खासतौर पर फायदेमंद है.

दही (Yogurt)
दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं जो आंतों की सेहत सुधारते हैं और इम्यून सिस्टम को बूस्ट करते हैं. अच्छी gut health मजबूत इम्यून रिस्पांस के लिए जरूरी है. दही सुबह या दोपहर में खाना सबसे अच्छा है क्योंकि तब पाचन तंत्र ज्यादा एक्टिव होता है और प्रोबायोटिक्स बेहतर absorb होते हैं.

मौसमी फल (Seasonal Fruits)
मौसमी फल जैसे पपीता और जामुन इम्यूनिटी बढ़ाने में बेहतरीन हैं. जामुन में विटामिन A और C भरपूर होते हैं जो इम्यून हेल्थ और स्किन प्रोटेक्शन देते हैं. पपीता विटामिन C और एंजाइम से भरपूर है जो पाचन सुधारता है और इम्यूनिटी बढ़ाता है. ये फल हाइड्रेटिंग भी होते हैं, जो नमी वाले मौसम में डिहाइड्रेशन से बचाते हैं. रोजाना एक-दो मौसमी फल जरूर खाएं.

नींबू (Lemon)
नींबू विटामिन C का बेहतरीन सोर्स है जो फ्री रेडिकल्स से लड़ता है और संक्रमणों से बचाता है. कई स्टडी में साबित हुआ है कि विटामिन C इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है. नींबू पानी, सलाद या खाने में डालकर इस्तेमाल करें. इससे स्वाद भी बढ़ता है और इम्यून हेल्थ को रिफ्रेशिंग बूस्ट मिलता है.

लहसुन (Garlic)
लहसुन को सुपर फूड कहा जाता है क्योंकि इसमें एलिसिन कंपाउंड होता है जो एंटीमाइक्रोबियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण देता है. यह इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है और संक्रमणों से लड़ता है. खासकर मानसून में लहसुन फायदेमंद है. कच्चा या पकाकर सब्जी में डालें.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!

RECOMMENDED