Plants That Purify Air: इन पौधों को घर में लगाने से शुद्ध होगी हवा, दिल्ली के प्रदूषण के बीच मिलेगी ताजगी

5 plants that purify air: आइए जानते हैं ऐसे 5 पौधों के बारे में, जो घर में हवा को शुद्ध करने के साथ-साथ सजावट के काम भी आ सकते हैं.

5 plants that purify air
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 22 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • घर की हवा शुद्ध रखने के आसान टिप्स
  • ये 5 इनडोर पौधे घर की हवा को बनाएंगे ताजा और साफ

दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद से ही प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच जाता है. इस साल भी हालात अलग नहीं हैं. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई इलाकों में 450 से ऊपर दर्ज किया गया है. बाहर की हवा जहरीली हो चुकी है, लेकिन अब विशेषज्ञ घरों के भीतर की हवा को लेकर भी चेतावनी दे रहे हैं. घर में मौजूद धूल, धुआं, क्लीनर और गैस स्टोव से निकलने वाले कण भी इनडोर एयर क्वालिटी को बिगाड़ते हैं. ऐसे में प्राकृतिक एयर प्यूरीफायर यानी इनडोर पौधे आपके घर को सांस लेने लायक बना सकते हैं.

ये पौधे न सिर्फ ऑक्सीजन छोड़ते हैं, बल्कि हवा में मौजूद हानिकारक तत्व जैसे बेंजीन, फॉर्मल्डिहाइड, और कार्बन मोनोऑक्साइड को भी सोख लेते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 पौधों के बारे में, जो घर में हवा को शुद्ध करने के साथ-साथ सजावट का हिस्सा भी बन सकते हैं.

स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट सबसे आसान और प्रभावी एयर प्यूरीफायर पौधों में से एक है. यह रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है, जबकि ज्यादातर पौधे ऐसा नहीं करते. यह हवा में मौजूद नाइट्रोजन ऑक्साइड, फॉर्मल्डिहाइड और बेंजीन को अवशोषित कर हवा को शुद्ध रखता है. इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती और यह कम रोशनी में भी पनप सकता है, इसलिए फ्लैट या ऑफिस के कोने में लगाना बेहतर है.

मनी प्लांट
मनी प्लांट हर भारतीय घर का पसंदीदा पौधा है. यह घर में न सिर्फ हरियाली और पॉजिटिविटी बढ़ाता है, बल्कि हवा से जहरीले तत्वों को भी साफ करता है. NASA की रिपोर्ट के अनुसार, मनी प्लांट हवा में मौजूद टोल्यून और बेंजीन को हटाने में सक्षम है. इसे कम धूप और थोड़े से पानी की जरूरत होती है. इसे पानी या मिट्टी, दोनों में उगाया जा सकता है.

एलोवेरा
एलोवेरा को आमतौर पर त्वचा और बालों के फायदे के लिए जाना जाता है, लेकिन यह हवा शुद्ध करने में भी बड़ी भूमिका निभाता है. यह हवा से बेंजीन और फॉर्मल्डिहाइड जैसे हानिकारक केमिकल्स को हटाता है, जो पेंट, फर्नीचर और क्लीनर से निकलते हैं. यह गर्म और सूखे वातावरण में भी लंबे समय तक रह सकता है.

पीस लिली
पीस लिली घर को सजाने के साथ-साथ प्राकृतिक एयर प्यूरीफायर का काम करती है. यह पौधा हवा में मौजूद मोल्ड स्पोर्स और अन्य एलर्जन को खत्म करता है, जिससे सांस लेने में आसानी होती है. इसे ठंडी और छायादार जगह पर रखें. हफ्ते में 2-3 बार पानी देना पर्याप्त है. इसके सफेद फूल घर की सुंदरता बढ़ाते हैं.

अरेका पाम
अगर घर में हवा सूखी महसूस होती है तो अरेका पाम एक शानदार विकल्प है. यह पौधा प्राकृतिक ह्यूमिडिफायर की तरह काम करता है और कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदलने में बहुत असरदार है. इसे हल्की धूप में रखें और मिट्टी को हल्का नम बनाए रखें. इसकी पत्तियां कमरे में हरियाली और ठंडक का एहसास कराती हैं.

घर की हवा शुद्ध रखने के लिए क्या कर सकते हैं?

  • पौधों के पत्तों को नियमित रूप से साफ करें ताकि वे धूल से ढके न रहें.

  • खिड़कियां खोलकर दिन में कुछ समय तक वेंटिलेशन जरूर दें.

  • रूम फ्रेशनर या एरोसोल का अत्यधिक प्रयोग न करें.

  • अगर घर में स्मोकिंग होती है, तो ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं.

 

Read more!

RECOMMENDED