अगर आप मुफ्त इलाज कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको अब सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और ना ही लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ेगा. आयुष्मान कार्ड बनाने का काम आप अब घर बैठे कर सकते हैं. इतना ही नहीं, आप ये भी चेक कर सकते हैं कि आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र है या नहीं? चलिए ये सबकुछ बताते हैं.
किसका बन सकता है आयुष्मान कार्ड?
अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाने चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ये जानना होगा कि आप इसके पात्र है या नहीं हैं. ये कार्ड बनवाने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है. वो लोग ही इसका लाभ उठा सकते हैं, जिनका नाम SECC 2011 की लिस्ट शामिल है या जो नेशनल हेल्थ ऑथारिटी के रिकॉर्ड में एलिजिबल माने गए हैं. इसके अलावा जो अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करते हैं और टैक्स पे नहीं करते हैं. जिनके पास अपना घर नहीं है. वे सभी कार्ड बनवा सकते हैं.
कैसे चेक करें पात्रता?
कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड?
ऐप पर कैसे करें e-KYC-
अगर आपने आयुष्मान कार्ड बनवाया है तो पात्रता चेक करने पर ऐप आपकी डिटेल्स दिखाएगा. उनके नाम के आगे डाउनलोड कार्ड लिखा होगा. अगर किसी नाम के आगे Do e-KYC लिखा है तो आपको e-KYC करना होगा. चलिए बताते हैं कि कैसे करना है.
e-KYC के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत-
e-KYC के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ, फैमिली डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है. अगर आप स्पेशल कैटेगरी के हैं तो आपको विकलांगता प्रमाण पत्र, वरिष्ठ नागरिक प्रमाण पत्र की जरूरत होगी.
ये भी पढ़ें: