बीएमसी ने जारी किए नए दिशा-निर्देश, UAE से मुंबई आ रहे यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट, 7 दिन का क्वारंटाइन है अनिवार्य

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने 29 दिसंबर को घोषणा की कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से मुंबई आने वाले सभी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण और सात दिन का होम क्वारंटाइन अनिवार्य होगा. नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल द्वारा आदेश जारी किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • बीएमसी ने जारी किया आदेश
  • UAE से लौटने वाले यात्रियों के लिए नए निर्देश

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने 29 दिसंबर को घोषणा की कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से मुंबई आने वाले सभी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण और सात दिन का होम क्वारंटाइन अनिवार्य होगा. 

नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल द्वारा आदेश जारी किया गया है. उनका कहना है कि यह फैसला शहर में कोविड​​​​-19 के ओमिक्रॉन संस्करण को फैलने से रोकने के लिए लिया गया है. नए दिशानिर्देश 30 दिसंबर को मध्य रात्रि से लागू होंगे.

बीएमसी के नए नियम: 

दुबई सहित संयुक्त अरब अमीरात से उड़ान भरने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री और जो मुंबई के निवासी हैं, उन्हें मुंबई पहुंचने के बाद अनिवार्य रूप से 7 दिनों के होम-क्वारंटाइन को फॉलो करना होगा. बीएमसी का कहना है कि एयरपोर्ट पर पहुंचते ही आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना भी अनिवार्य है. 

चहल ने सिविल अफसरों, डीन और अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की और फिर आदेश जारी किए गए. मीटिंग से पहले चहल ने मुंबई के संरक्षक मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ बैठक की थी. 

24 दिसंबर को, बीएमसी ने दुबई से मुंबई आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य कर दिया था, जिसे अब पूरे यूएई में बढ़ा दिया गया है. 

बढ़ायी गयी सुविधाएं भी:

चहल ने अधिकारियों से NESCO और BKC जंबो COVID-19 केंद्रों में से प्रत्येक में 500 बिस्तरों की अलग-अलग व्यवस्था करने के लिए कहा है. ताकि उन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को क्वारंटाइन किया जा सके जिनमें कोविड के कोई लक्षण नहीं है और जिन्हें इलाज की जरूरत नहीं है. और जो यात्री खुद पेमेंट करने के लिए तैयार हैं उन्हें होटल में रहने की अनुमति दी जाएगी. 

प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि एयरपोर्ट पर रैपिड टेस्ट में COVID-19 से संक्रमित पाए गए लोगों पर नियमित आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाना चाहिए. अगर टेस्ट नेगेटिव है तो होम क्वारंटाइन फॉलो किया जायेगा. अगर टेस्ट पॉजिटिव है तो क्वारंटाइन या अस्पताल में भर्ती कराने का निर्णय लिया जायेगा. 

नियमित आरटी-पीसीआर के सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजे जाने चाहिए. चहल ने प्रशासनिक वार्डों को निर्देश दिया है कि वे नए साल के कार्यक्रमों, पार्टियों और समारोहों के लिए निर्धारित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड नियुक्त करें.

 


 

Read more!

RECOMMENDED