Harda: नवरात्रि में कन्या के जन्म पर नहीं देना होगा कोई पैसा, निजी अस्पताल की अनोखी पहल

मध्य प्रदेश के हरदा एक निजी अस्पताल ने नवरात्रि के मौके पर एक अनोखी पहल की है. इन 9 दिनों में अस्पताल में अगर कन्या का जन्म होता है तो फैमिली से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. इसका मतलब है कि कन्या के जन्म पर अस्पताल कोई पैसा नहीं लेगा. फैमिली को कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा.

Free delivery of girl child
gnttv.com
  • हरदा,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में नवरात्रि के अवसर पर जब सम्पूर्ण देश माँ दुर्गा की आराधना करता है, उसी शक्ति स्वरूपा कन्या के जन्म को सम्मान देने के लिए एक निजी हॉस्पिटल ने एक अनोखी और प्रेरणादायी पहल की है. नवरात्रि के 9 दिनों में यदि किसी परिवार में कन्या का जन्म उस निजी हॉस्पिटल में होता है, तो मेडिसिन सहित डिलीवरी का पूरा खर्च अस्पताल वहन करेगा. अभी तक अस्पताल में 2 कन्याओं का जन्म हो चुका है.

नवरात्रि में कन्या जन्म पर नहीं देना होगा खर्च-
मध्य प्रदेश के हरदा जिले का सोमानी अस्पताल में नवरात्री में कन्याओं के जन्म होने पर पूरा खर्च अस्पताल देगा. इसका मतलब है कि कन्या के परिजनों को एक रुपया भी नहीं देना होगा. इस बारे में हॉस्पिटल संचालक डॉ. पवन सोमानी का कहना है कि नवरात्र के दौरान हॉस्पिटल में बेटी का जन्म होने पर प्रसव सेवाएं निःशुल्क दी जा रही हैं. यह पहल 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक निःशुल्क दी जाएगी. 
अस्पताल संचालक के अनुसार चाहे नॉर्मल डिलेवरी हो या सी-सेक्शन, किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह योजना सभी जाति और धर्म की महिलाओं के लिए समान रूप से लागू होगी.

कलेक्टर ने अस्पताल की तारीफ की-
इस पहल को शानदार बताते हुए हरदा के कलेक्टर सिददार्थ जैन ने इस घोषणा की सराहना की और इसे बेटियों के हित में लिया गया अच्छा प्रयास बताया. महिलाओं का स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण हमारे परिवारों, समाज एवं राष्ट्र की प्रगति का आधार है. उन्होंने कहा कि यह पहल स्वागत योग्य है. उधर, अस्पताल में अभी तक 2 कन्याओं का जन्म हो चुका है. कन्याओं के माता पिता इस पहल से बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि अस्पताल में उनका एक रुपया भी खर्च नहीं हुआ. नवरात्रि में बेटी के जन्म से परिजन बेहद खुश हैं. अस्पताल की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है.

(लोमेश गौर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED