अगर आपको रोजाना रात में लगभग 3 बजे उठकर शौचालय जाना पड़ता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. कई लोगों के लिए यह उनकी सामान्य दिनचर्या का हिस्सा होता है. लेकिन अगर हाल ही में आपकी यह आदत अचानक बदली है, या इसके साथ कुछ असामान्य लक्षण भी दिखने लगे हैं, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. ऐसी स्थिति में डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी हो सकता है.
डॉक्टरों के मुताबिक, पेशाब से जुड़ी कुछ समस्याएं यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) का संकेत हो सकती हैं. इसके आम लक्षणों में बार-बार या अचानक पेशाब लगना, पेशाब करते समय जलन या दर्द और पेशाब का मटमैला या खून मिला होना शामिल है. इसके अलावा निचले पेट में दर्द, शरीर में कमजोरी, बुखार या ठंड लगना और ऊर्जा में कमी भी महसूस हो सकती है.
UTI के लक्षण
बच्चों में UTI के लक्षण थोड़े अलग हो सकते हैं, जैसे- बेचैनी, उल्टी होना या फिर दोबारा बिस्तर गीला करना. वहीं बुजुर्ग या बहुत कमजोर लोगों में अचानक भ्रम, चिड़चिड़ापन या असामान्य व्यवहार भी इस संक्रमण का संकेत हो सकता है. हालांकि, अगर सिर्फ पेशाब का रंग गहरा है या उसमें तेज बदबू आ रही है और कोई अन्य लक्षण नहीं हैं, तो अक्सर इसका कारण शरीर में पानी की कमी होता है. ऐसे में पर्याप्त मात्रा में पानी पीना मददगार हो सकता है.
लेकिन कुछ गंभीर लक्षण ऐसे हैं जिन्हें बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. अगर किसी व्यक्ति को अत्यधिक नींद आने लगे, बोलने में दिक्कत हो या बहुत ज्यादा भ्रम की स्थिति हो जाए, तो तुरंत 999 पर कॉल करें या A&E (इमरजेंसी) में जाएं. ये लक्षण किडनी इंफेक्शन या सेप्सिस जैसी गंभीर स्थिति के हो सकते हैं, जिनमें तुरंत अस्पताल में इलाज जरूरी होता है. UTI आमतौर पर तब होता है जब मल से बैक्टीरिया मूत्र मार्ग में पहुंच जाते हैं. महिलाओं में यह समस्या ज्यादा पाई जाती है क्योंकि उनका मूत्र मार्ग छोटा होता है. गर्भावस्था, यौन संबंध, शरीर में पानी की कमी, या किडनी स्टोन जैसी समस्याएं UTI के खतरे को और बढ़ा सकती हैं.
ब्रिटेन की NHS के अनुसार, रात में बार-बार पेशाब आना भी UTI का एक लक्षण हो सकता है. NHS की वेबसाइट पर बताया गया है कि UTI मूत्र मार्ग के किसी भी हिस्से जैसे मूत्राशय (सिस्टाइटिस), मूत्रमार्ग (यूरेथ्राइटिस) या किडनी को प्रभावित कर सकता है. हालांकि कई मामलों में इसका इलाज एंटीबायोटिक से किया जाता है, लेकिन हर बार दवा की जरूरत हो, ऐसा जरूरी नहीं.
ये भी पढ़ें: