Needle Free Flu Vaccine: पहली बार आई बिना सुई वाली फ्लू वैक्सीन, नाक के जरिए दी जाएगी डोज

सिंगापुर में फ्लू से बचाव के लिए बिना सुई वाला टीका लॉन्च किया गया है, जिसका नाम FluMist Trivalent है. इसे AstraZeneca ने बनाया है और यह नाक में स्प्रे के रूप में दिया जाता है. 2 से 49 साल के लोग इसे ले सकते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि सुई से डरने वाले लोग भी आसानी से यह टीका लगवा पाएंगे, जिससे ज्यादा लोगों को फ्लू से बचाव मिलेगा.

needle-free flu vaccine: Photo: flumist
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • नाक के जरिए दी जाएगी डोज
  • अब बिना इंजेक्शन लगे होगा फ्लू से बचाव

सिंगापुर में पहली बार ऐसी फ्लू वैक्सीन लॉन्च हुई है जिसे इंजेक्शन की जगह नाक में स्प्रे करके दिया जाता है. इसे AstraZeneca नाम की कंपनी ने बनाया है और इस वैक्सीन का नाम है FluMist Trivalent. इस टीके को 2 से 49 साल तक के लोगों के लिए मंजूर की गई है.

इंजेक्शन से डरने वालों के लिए बड़ी राहत
वैक्सीन को केवल एक साधारण नोजल स्प्रे की तरह नाक में छिड़क दिया जाता है. इसके लिए सुई, इंजेक्शन या किसी दर्दनाक प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं है. डॉक्टरों का कहना है कि जिन लोगों में इंजेक्शन का डर होता है, खासकर बच्चों में, उनके लिए यह एक बड़ी सुविधा साबित हो सकती है. कई लोग तो सुई के डर से ही वैक्सीन लगवाने नहीं आते. इस स्प्रे के आने से सुई का डर खत्म होगा तो ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाने आगे आएंगे. इससे कमजोर मरीजों को भी सुरक्षा मिलेगी

दुनिया के कई देशों में हो रहा इस्तेमाल
अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में नाक से दी जाने वाली फ्लू वैक्सीन पहले से उपयोग में है. लेकिन सिंगापुर में यह पहली नीडल-फ्री वैक्सीन है. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे देश में फ्लू वैक्सीनेशन रेट बढ़ाने में मदद मिलेगी, क्योंकि हर साल बड़ी संख्या में लोग इंजेक्शन से बचने के कारण वैक्सीन नहीं लगवाते.

कौन लगवा सकता है यह वैक्सीन?
हालांकि यह आसान और दर्दरहित विकल्प है, लेकिन डॉक्टरों ने साफ कहा है कि यह सभी के लिए उपयुक्त नहीं है. दो साल से छोटे बच्चों को यह वैक्सीन नहीं दी जा सकती. इसके अलावा जिन बच्चों को बार-बार सांस फूलने, घरघराहट या तेज खांसी की शिकायत रहती है, उन्हें भी यह नहीं लगेगी. अस्थमा वाले मरीज, खासकर जिनका रोग नियंत्रण में नहीं है, उन्हें यह वैक्सीन नहीं दी जाती. कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को भी ये वैक्सीन नहीं लगेगी.

कितनी सुरक्षित है यह नोजल वैक्सीन?
इस वैक्सीन को बनाने वाली कंपनी AstraZeneca के अनुसार, FluMist Trivalent के कुछ साइडइफेक्ट हो सकते हैं जैसे.

  • नाक बहना या बंद होना

  • वयस्कों में हल्का गले में दर्द

  • छोटे बच्चों में हल्का बुखार

ये लक्षण आमतौर पर 1-2 दिन में ठीक हो जाते हैं. विशेषज्ञ कहते हैं कि यह लाइव-एटेन्यूएटेड वैक्सीन है, यानी इसमें सक्रिय लेकिन कमजोर किए गए वायरस होते हैं, इसलिए शरीर को संक्रमण का खतरा हुए बिना इम्युनिटी मिल जाती है.

क्यों जरूरी है हर साल फ्लू वैक्सीन लगवाना?
इन्फ्लुएंजा वायरस हर साल बदलता है, इसलिए एक साल पहले लगी वैक्सीन अगले साल सुरक्षा नहीं दे पाती. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में फ्लू गंभीर रूप ले सकता है. नाक से दी जाने वाली वैक्सीन विशेष रूप से बच्चों के लिए फायदेमंद मानी जा रही है, क्योंकि वे इंजेक्शन से डरते हैं और कई बार वैक्सीन लगवाने से बचते हैं. नीडल-फ्री विकल्प आने के बाद लोग पहले की तुलना में ज्यादा सहज होंगे. जब वैक्सीनेशन बढ़ेगा, तो फ्लू का प्रसार कम होगा.

 

Read more!

RECOMMENDED