चीन में कोरोना के कहर के बीच कल हिंदुस्तान ने कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी तैयारियों को परखा. देशभर के कोविड सेंटर्स पर मॉक ड्रिल की गई. कोरोना से निपटने के तमाम इंतजामों को इस मॉक ड्रिल के दौरान हर कसौटी पर जांचा और परखा गया. मेडिकल स्टाफ पूरी तरह से अलर्ट नजर आया.चेन्नई में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री एम.ए. सुब्रमण्यम ने कोरोना से निपटने की तैयारियों की पड़ताल की.
India held a mock drill across major hospitals of the country on Tuesday to check the preparedness against COVID-19. Watch the video to know more.