भारत

Swami Vivekananda Quotes: बदल देगा आपका नजरिया... युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद के ये 6 विचार

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2026,
  • Updated 12:21 PM IST
1/7

स्वामी विवेकानंद के विचार केवल उपदेश नहीं हैं, बल्कि जीवन को मार्ग दर्शन और रोशन करने वाले दीपक हैं. उनके शब्द शिक्षा, आत्मविकास, साहस, समाज और राष्ट्र के प्रति हमारी सोच को नई दृष्टि देते हैं.

2/7

स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि जीवन में दूसरों से जो भी अच्छा मिले, उसे अवश्य सीखना चाहिए. लेकिन सीखने का अर्थ नकल करना नहीं है. हर व्यक्ति को उस ज्ञान को अपने स्वभाव और समझ के अनुसार अपनाना चाहिए. जब हम केवल दूसरों की नकल करते हैं, तो हम अपनी असल कला खो बैठते हैं.

3/7

यदि कोई निर्धन बच्चा शिक्षा तक नहीं जा पा रहा है, तो यह समाज और व्यवस्था की जिम्मेदारी है कि शिक्षा स्वयं उसके पास पहुंचे. विवेकानंद जा का यह विचार, 'शिक्षा सब का अधिकार है' ये दिखाता है. चाहे फिर महलों का राजकुमार हो या कोई गरीब व्यक्ति.

4/7

प्रकृति केवल संसाधनों का भंडार नहीं है. उसका अस्तित्व आत्मा की शिक्षा और विकास के लिए है. जीवन के अनुभव, संघर्ष और परिवर्तन हमें भीतर से मजबूत बनाते हैं. प्रकृति के माध्यम से मनुष्य आत्मबोध की ओर बढ़ता है.

5/7

स्वामी विवेकानंद स्पष्ट करते हैं कि शिक्षा सिर्फ पुस्तकीय ज्ञान या जानकारी का संग्रह नहीं है. सच्ची शिक्षा वह है, जो मनुष्य की इच्छा शक्ति को नियंत्रित करे और उसे सही दिशा दे. जब विचार और कर्म सार्थक बनते हैं, तभी शिक्षा सफल होती है.

6/7

जीवन में जोखिम उठाना आवश्यक है. यदि हम जीतते हैं, तो नेतृत्व करना सीखते हैं. और यदि हारते हैं, तो अनुभव के आधार पर दूसरों का मार्गदर्शन कर सकते हैं. दोनों ही स्थितियां व्यक्ति को मूल्यवान बनाती हैं.

7/7

कोई समाज तभी महान कहलाता है, जब उसके सर्वोच्च मूल्य केवल विचार न रहकर व्यवहार में उतरते हैं. सत्य, न्याय और नैतिकता जब जीवन का हिस्सा बनते हैं, तभी समाज आगे बढ़ता है.