भारत

Aviva Baig: तस्वीरों मे देखिए प्रियंका गांधी की बहू अवीवा बेग का फैशन सेंस

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • Updated 3:25 PM IST
1/7

कांग्रेस महासचिव और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा जल्द ही सगाई करने वाले हैं. रेहान अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई करने जा रहे हैं. दोनों एक-दूसरे को 7 सालों से जानते हैं. दोनों की सगाई नए साल में राजस्थान में हो सकती है. हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है.

2/7

प्रोफेशनल इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात-
रेहान वाड्रा की तरह अवीवा एक फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं. रेहाना और अवीवा की पहली मुलाकात एक प्रोफेशनल इवेंट में हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. अब दोनों सगाई करने जा रहे हैं.

3/7

दिल्ली में पली-बढ़ी हैं अवीवा-
अवीवा बेग दिल्ली में जन्मी है. वो यहां की संस्कृति और जीवनशैली से गहराई से जुड़ी हैं. अवीवा की पढ़ाई-लिखाई नई दिल्ली के प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल, बाराखंबा रोड से हुई है. अवीवा फाइन आर्ट फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं. वो खुद को दिल्ली-बेस्ड फोटोग्राफर बताती हैं.

4/7

अटेलियर-11 की को-फाउंडर-
अवीवा बेग प्रोडक्शन कंपनी अटेलियर-11 की को-फाउंडर हैं. ये कंपनी भारत में ब्रांड्स, एजेंसियों और क्लाइंट्स के साथ काम करती है. इस कंपनी ने कई फेमस प्रदर्शनियां की है.

अवीवा बेग खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा साबित कर चुकी हैं. अवीवा बेग नेशनल फुटबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं.

5/7

ड्रेसेज के साथ करती हैं एक्सपेरिमेंट-
अवीवा बेग अपनी ड्रेसेज और लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं. वो इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट करती हैं. इस प्लेटफॉर्म पर वो अलग-अलग लुक्स में नजर आ रही हैं.

6/7

अवीवा बेग गोवा वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उनका आउटफिट सॉफ्ट और सुकून देने वाला है. उनका सिंपल व्हाइट स्लीवलेस टॉप उन्हें क्लीन बेस दे रहा है.

7/7

एक तस्वीर में अवीवा बेग डेनिम जैकेट और स्ट्रेट-फिट जींस में नजर आ रही हैं. उनका ये आउटफिट स्टाइलिश लग रहा है. कैजुअल आउटिंग के लिए ये लुक परफेक्ट है.