पूर्वी भारत में अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है. यानी फिलहाल ठंड का असर बना रहेगा, हालांकि आने वाले दिनों में हल्की राहत मिलने के संकेत हैं.
मध्य भारत में बढ़ेगी गर्माहट
फिलहाल मध्य भारत में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है. अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है. वहीं अगले चार दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग के हिसाब से ठंड का असर धीरे-धीरे कम होगा, लेकिन अचानक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
उत्तर-पश्चिम भारत में भी बढ़ेगा तापमान
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना बताई गई है. वहीं अगले दो दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं. हालांकि तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन ठंड का असर पूरी तरह खत्म होने में समय लग सकता है.
इन राज्यों में शीत लहर का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में अगले तीन दिनों तक शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है. इसके बाद शीत लहर के प्रभाव में धीरे-धीरे कमी देखी जा सकती है. वहीं दूर तक देखने की क्षमता पर भी असर पड़ेगा. जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है.
दिल्ली NCR का मौसम
दिल्ली NCR में कोहरा छाए रहने की संभावना है. सुबह और शाम के वक्त शीत लहर चलने की भी संभावना है. बाइक चालकों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.
उत्तर प्रदेश और बिहार का हाल
उत्तर प्रदेश के गंगा किनारे के इलाकों में अभी भी शीत लहर और घने कोहरे का प्रकोप देखा जा सकता है.
बिहार में भी आने वाले 2 से 3 दिनों के लिए घना कोहरा और शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश
जम्मू में कोहरा छाए रहने की आशंका है. वहीं श्रीनगर के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
हिमाचल प्रदेश में शीत लहर का असर दिख सकता है, जिससे पहाड़ी और मैदानी इलाकों में ठंड अभी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें
ये भी देखें