19 December Weather Update: देशभर में सर्दी और कोहरे का कहर लगातार जारी है. यूपी, बिहार, उत्तराखंड और दिल्ली समेत कई राज्यों में सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहा है. वहीं अब मौसम विभाग ने 19 से 21 दिसंबर के बीच उत्तर भारत के कई राज्यों में घने से बहुत घने कोहरे और भीषण ठंड को लेकर चेतावनी जारी की है. तो चलिए आपको देशभर में मौसम का हाल बताते हैं.
दिल्ली में मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा
कल दिल्ली में मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा. अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अब मौसम विभाग ने सुबह तीन बजे कोहरे का येलो जबकि पांच बजे के आसपास ऑरेंज अलर्ट जारी करना पड़ गया. धुंध के कारण विमान व रेल सेवाएं भी प्रभावित हुईं.
उत्तर प्रदेश भयंकर कोहरा
उत्तर प्रदेश में आज भयंकर कोहरा रहेगा. यूपी में सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. कोहरा और शीतलहर से लोगों की कंपकंपी छूट रही है. कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही imd ने 16 से ज्यादा जिलों के लिए कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड के कारण अब स्कूलों के समय में भी बदलाव हुआ है. 19 दिसंबर को पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी के ज्यादातर शहरों में सुबह के समय घना कोहरा नजर आएगा. मौसम विभाग ने इसको लेकर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड में कोहरे और गलन भरी ठंड
उत्तराखंड के लोगों को ठंड की दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ने की वजह से परेशानियां बढ़ गई हैं. वहीं मैदानी इलाकों में कोहरे और गलन भरी ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
राजस्थान में पड़ रही भीषण सर्दी
राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नागौर में 4.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. सिरोही में 5.4 डिग्री, जबकि दौसा में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया. माउंट आबू में 5.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
बिहार में शीतलहर
बिहार में शीतलहर का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है. पटना, गया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, सिवान, भोजपुर ,पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मधुबनी में घने कोहरे और शीत लहर का प्रभाव तेजी से बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: