नेपाल में बुधवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए. भूकंप बुधवार सुबह करीब 1.57 बजे आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल था.
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत, चोट या नुकसान की खबर नहीं है. आपको बता दें कि भारत में हर साल बहुत से भूकंप आते हैं- कुछ बहुत हल्के तो कुछ मध्यम दर्जे को और कुछ बहुत ही खतरनाक.
पांच भूकंप जोन में बंटा है भारत
भूकंप की तीव्रता के आधार पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने पूरे देश को पांच भूकंप जोन में बांटा है. बताया जाता है कि देश का 59 फीसदी हिस्सा भूकंप रिस्क जोन में है. जोन 1 का मतलब है सबसे कम रिस्क वाले क्षेत्र और वहीं, जोन 5 से मतलब है सबसे ज्यादा रिस्क वाले क्षेत्र.
आपको बता दें कि पांचवें भूकंप जोन में देश के कुल भूखंड का 11 फीसदी हिस्सा आता है. चौथे जोन में 18 फीसदी और तीसरे और दूसरे जोन में 30 फीसदी. सबसे ज्यादा खतरा जोन 4 और 5 जोन वाले इलाकों को है.
ये हिस्से आते हैं भूकंप जोन में
पहले जोन की बात करें तो यह जोन रिस्क-फ्री होता है. मतलब कि यहां कोई खतरा नहीं होता. वहीं, जोन-2 में कुछ हद तक रिस्क होता है और इस जोन में शामिल होते हैं- राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, , तेलंगाना और तमिलनाडु का कुछ हिस्सा.
वहीं, तीसरे जोन में केरल, गोवा, लक्षद्वीप समूह, उत्तर प्रदेश और हरियाणा का कुछ हिस्सा, गुजरात और पंजाब के कुछ हिस्से, पश्चिम बंगाल का कुछ इलाका, पश्चिमी राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार का कुछ इलाका, झारखंड का उत्तरी हिस्सा और छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक का कुछ इलाका शामिल होता है.
चौथे जोन में जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्से, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाकी हिस्से, हरियाणा के कुछ हिस्से, पंजाब के कुछ हिस्से, दिल्ली, सिक्किम, उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से, बिहार और पश्चिम बंगाल का छोटा हिस्सा, गुजरात, पश्चिमी तट के पास महाराष्ट्र का कुछ हिस्सा और पश्चिमी राजस्थान का छोटा हिस्सा इस जोन में आता है.
सबसे खतरनाक जोन है पांचवां. इस जोन में जम्मू और कश्मीर का हिस्सा (कश्मीर घाटी), हिमाचल प्रदेश का पश्चिमी हिस्सा, उत्तराखंड का पूर्वी हिस्सा, गुजरात मे कच्छ का रण, उत्तरी बिहार का हिस्सा, भारत के सभी पूर्वोत्तर राज्य, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं.