दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार विकास कार्यों को तेजी से कर रही है. राष्ट्रीय राजधानी की साफ-सफाई हो या बिजली-पानी की व्यवस्था सब पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
अब इंटरनेशनल बायोडायवर्सिटी डे के मौके पर दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग और टेरी (TERI) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए. दिल्ली सरकार इस समझौते के तहत कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाने जा रही है. जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को समझने के लिए जनजागरूकता और संवेदनशीलता कार्यक्रम चलाए जाएंगे.
पर्यावरण रक्षक किए जाएंगे तैयार
80 पर्यावरण रक्षक (Paryavaran Rakshak) तैयार किए जाएंगे. इनको इको क्लब से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही 2000 इको क्लब बनाए जाएंगे. इससे करीब 2 लाख छात्र पर्यावरण, जैव विविधता और सतत जीवनशैली से जुड़ेंगे. छात्रों को पर्यावरण संरक्षण, नवाचार और नई पहलों के प्रति जागरूक किया जाएगा.
रियल-टाइम मॉनिटरिंग स्टेशन
DPCC द्वारा रियल-टाइम मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जिससे यह पता लगाया जा सके कि यमुना में कितना ट्रीटेड पानी गया है और कितना नॉन ट्रीटेड. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सीवेज का ट्रीटमेंट होकर ही यह पानी यमुना नदी में जाए. इस मौक पर मजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में इस सरकार ने दिल्ली को बर्बाद करने का काम किया है.
निजी सेप्टिक टैंक की सफाई
जल बोर्ड को 10 दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है कि निजी सेप्टिक टैंक कैसे साफ किए जाएंगे और STP तक पहुंचाए जाएंगे. आने वाले समय में निजी स्रोतों से आने वाला सीवेज भी पूरी तरह से ट्रीट किया जाएगा.
(सुशांत मेहरा की रिपोर्ट)