Agar Malwa: किसान कांग्रेस का अनोखा विरोध, कुंभकर्ण का बहरूपिया बनाकर सरकार को जगाने की कोशिश

कुंभकर्ण का बहरूपिया बनाकर गाड़ी में सुलाकर कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन. किसानों के हित में की सरकार को जगाने की कोशिश.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

आगर मालवा जिला मुख्यालय पर आज किसान कांग्रेस ने किसानों की बढ़ती समस्याओं के समाधान को लेकर अनोखे और आकर्षक अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया जिसने सब को चौंका दिया. सारे कार्यकर्ता अंबेडकर भवन, छावनी में एकत्रित हुए, जहां से उन्होंने एक भव्य रैली की शुरुआत की. रैली की सबसे बड़ी विशेषता यह थी की कुंभकर्ण का बहरूपिया बनाया गया और उसे वाहन पर लेटाया गया. जिसके माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से यह संदेश दिया कि कैसे "सरकार किसानों की समस्याओं पर कुंभकर्ण की नींद सो रही है." 

रैली का उद्देश्य
रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरी और हर स्थान पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रही. कांग्रेस के नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि लगातार बढ़ रही बिजली संकट, किसानों को खाद की कमी और मुआवजे में हो रही देरी के बावजूद सरकार किसी ठोस समाधान की दिशा में अपना कदम किसानों के लिए नहीं उठा रही है. कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि किसान बदहाली की कगार पर आ गया है लेकिन सरकार मूकदर्शक बन कर बैठी हुई है. आंदोलन के बाद किसानों की समस्याओं पर कार्यकर्ताओं ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने की सरकार से मांग की गई.

ज्ञापन में मांग की गई कि किसानों के लिए खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे फसल प्रभावित न हों. ग्रामीण क्षेत्रों में अबाधित और पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि सिंचाई कार्य में कुछ भी रूकावट न आए. प्राकृतिक आपदाओं से वंचित किसानों को तत्काल मुआवजा प्रदान किया जाए.

(रिपोर्ट- प्रमोद कारपेंटर)

ये भी पढ़ें 

Read more!

RECOMMENDED