Bihar Politics: साल 2020 में मगध क्षेत्र में NDA को मिली थी सिर्फ 6 सीटों पर जीत, प्रधानमंत्री के दौरे से क्या बदलेगा समीकरण?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 22 अगस्त को बिहार दौर पर रहेंगे. इस दौरान उनका कार्यक्रम गयाजी में होगा. साल 2020 विधानसभा चुनाव में मगध क्षेत्र में एनडीए का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. 26 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 6 सीटों पर एनडीए को जीत मिली थी.

PM Narendra Modi
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 21 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को एक बार फिर से बिहार आ रहे हैं और गयाजी में उनका कार्यक्रम होना है. बोधगया मगध विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम होगा, जहां पर वह बिहार को एक बार फिर कई हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री गयाजी में अपने कार्यक्रम के दौरान गंगा नदी पर बने नए पुल का उद्घाटन, 4 लेन हाईवे और अमृत भारत समेत दो नई ट्रेनों की सौगात बिहार को देंगे.

मगध क्षेत्र में प्रधानमंत्री के दौरे के मायने-
प्रधानमंत्री मोदी का 22 अगस्त को गयाजी में होने वाला दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. खासकर इसलिए, क्योंकि मगध क्षेत्र में चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का यह पहला कार्यक्रम है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी मधुबनी के झंझारपुर, रोहतास के बिक्रमगंज, सिवान और मोतिहारी के सुगौली में चुनावी कार्यक्रम कर चुके हैं.

गया से गयाजी नाम बदले जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला गयाजी में दौरा है. गयाजी जिला मगध क्षेत्र के पांच जिलों में से एक है, जिसमें गयाजी समेत औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा और अरवल शामिल हैं.

2020 में NDA का कैसा था प्रदर्शन?
2020 से विधानसभा चुनाव के नतीजे पर नजर डालें तो मगध क्षेत्र के कुल 26 सीटों में से एनडीए को केवल 6 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जनता दल यूनाइटेड का इस क्षेत्र में खाता तक नहीं खुला था. गयाजी में 10 विधानसभा में से 5 पर जीत हासिल हुई थी. औरंगाबाद में 6 विधानसभा में से एक पर भी एनडीए का खाता नहीं खुला था. जहानाबाद में भी 3 विधानसभा सीटों में से एनडीए का खाता भी नहीं खुला था. अरवल में 2 विधानसभा सीटों में एनडीए का खाता नहीं खुला था. नवादा में 5 विधानसभा सीटों में से एनडीए को केवल 1 पर जीत हासिल हुई थी.

2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे के आंकड़े साफ तौर पर बता रहे हैं कि मगध क्षेत्र एनडीए के लिए कितना निराशाजनक रहा था, खासकर जनता दल यूनाइटेड के लिए. एनडीए ने मगध क्षेत्र में जिन 6 सीटों पर जीत हासिल की थी. उसमें से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने 3 सीट गयाजी जिले में जीता था, बीजेपी ने 2 सीट गयाजी जिले में और 1 सीट नवादा जिले में जीता था.

ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मगध क्षेत्र में होने वाला 22 अगस्त को दौरा वहां पर एनडीए के कार्यकर्ताओं और नेताओं को चुनाव से पहले जोश से लबरेज करने की एक बड़ी कोशिश है. साल 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए की कोशिश होगी कि वह अपना 2010 का प्रदर्शन मगध क्षेत्र में दोहरा सके, जहां पर उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED