Firecracker Ban in Delhi: दिल्ली में बीजेपी ने लगाया पटाखों पर बैन! आम नागरिक भी कर सकेंगे शिकायत, जानिए क्या है इसका तरीका

दिल्ली में एक बार फिर पटाखे बैन हो गए हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में चलने वाली दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने साल भर के लिए यह बैन लगाया है. खास बात यह है कि आम जनता भी बैन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शिकायत कर सकती है.

Firecracker ban
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

दिल्ली में एक साल के लिए पटाखों पर प्रतिबंध लग गया है. भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के अधीन कार्यरत दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (Delhi Pollution Control Committee) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) दिल्ली में सभी तरह के पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर साल भर के लिए तत्काल प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम 1986 की धारा 5 के तहत रविवार को इस फैसले की घोषणा की गई. 

एक सार्वजनिक सूचना के तौर पर जारी यह नया निर्देश सभी लोगों, संगठनों और संस्थानों पर लागू होता है. इसका कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है. इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

लोग भी कर सकेंगे शिकायत
इस बैन में प्रवर्तन और सार्वजनिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी खास इंतज़ाम हैं. नागरिक कई चैनलों के माध्यम से किसी भी उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकते हैं. अगर आप शिकायत करना चाहते हैं तो ध्वनि प्रदूषण शिकायत निवारण वेब पोर्टल (Noise Pollution Grievance Redressal Portal), ग्रीन दिल्ली मोबाइल ऐप, हेल्पलाइन नंबर 155271 या 112 डायल करके आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ERSS) पर शिकायत कर सकते हैं.
 

यह कदम दिल्ली की लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता की समस्या से निपटने के लिए उठाया गया है. राष्ट्रीय राजधानी खासकर सर्दियों के महीनों के दौरान बढ़ा हुआ प्रदूषण स्तर अनुभव करती है.

आप सरकार ने भी लगाया था बैन
गौरतलब है कि पिछले साल दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार ने पटाखों पर इसी तरह का व्यापक प्रतिबंध लगाया था. उस वक्त भाजपा ने इस प्रतिबंध का कड़ा विरोध किया था और इसे दिल्लीवासियों की भावनाओं के विरुद्ध बताया था. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने वादा किया था कि अगर भाजपा दिल्ली में सरकार बनाती है, तो प्रतिबंध हटा दिया जाएगा. हालांकि, अब जब भाजपा सत्ता में है तो डीपीसीसी का पूरे साल के लिए प्रतिबंध लगाने का फैसला दिल्ली में प्रदूषण संकट की गंभीरता को दर्शाता है.

सर्दियों के महीनों में दिवाली, छठ और दशहरा जैसे त्योहार आते हैं, जिस दौरान पटाखे फोड़ने से वायु की गुणवत्ता काफी खराब हो जाती है. इस प्रतिबंध का उद्देश्य इस मौसमी उछाल को रोकना और पटाखों से होने वाले हानिकारक उत्सर्जन को कम करके जन स्वास्थ्य की रक्षा कर सभी दिल्लीवासियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ हवा सुनिश्चित करना है.

Read more!

RECOMMENDED