करवा चौथ के मौके पर ब्रिटिश युवक निक बुकर ने भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रखा. उन्होंने इस बात को एक वीडियो के माध्यम से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया मीडिया पर साझा किया. जिसके कुछ ही देर बाद लोगों को उनका यह वीडियो काफी ज्यादा पसंद आने लगा और इमोश्नल करने वाला वीडियो महसूस हुआ.
कंटेंट क्रिएशन से जीता दिल..
दरअसल निक एक ब्रिटिश कंटेंट क्रिएटर हैं, जो भारतीय संस्कृति और परंपराओं पर कंटेंट बनाते हैं. उन्होंने करवा चौथ के दिन इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो अपलोड की. जिसका नाम रखा गया, 'करवा चौथ के चांद की मेरी तलाश'. यह वीडियो व्रत रखने के दौरान उनकी दो शहरों के बीच की यात्रा को दिखा रही है.
मुबंई का व्रत खुला दिल्ली में..
वीडियो में वह बताते हैं कि वह सुबह 5 बजे से व्रत रखे हुए है. यह व्रत उन्होंने तब रखा जब वह मुंबई में थे. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के लिए अपनी फ्लाइट पकड़नी थी. दिल्ली में उनका परिवार रहता है. जिसमें बीवी और बेटी शामिल है.
वीडियो दिल्ली में रिकॉर्ड किया गया है. इस दौरान वह बताते हैं कि उन्होंने अपना व्रत मुंबई में रखा था और अब वह दिल्ली के लोधी होटल में है. जहां वह अपना व्रत खोलेंगे. लोधी होटल को वह खातसौर पर इसलिए चुनते हैं क्योंकि वह जल्द से जल्द चांद को देखना चाहते है, जो कि यहां कि छत से संभव है.
करवा चौथ की डिटेल
वीडियो में बुकर करवा चौथ में बारे में थोड़ी डिटेल साझा करते हैं. वह बताते हैं कि करवा चौथ कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को पड़ता है. यानी इसका मतलब है कि दीपावली से पहले नौ रातें बाकी हैं. यही वह समय है जब हम रोशनी लाते हैं, क्योंकि हम ही हैं जो दीये जलाते हैं और अपने घरों में लक्ष्मी का स्वागत करते हैं. आखिर में बुकर पानी पीकर अपना व्रत खोलते हैं. साथ ही सभी को दीपावली के साथ-साथ करवा चौथ की बधाई देते हैं.