राजस्थान के कोटा शहर से चोरी की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक चोर चोरी के इरादे से घर में घुसा, लेकिन किचन के एग्जॉस्ट फैन के शाफ्ट में ऐसा फंसा कि करीब एक घंटे तक बाहर नहीं निकल पाया. आधा शरीर घर के अंदर और आधा बाहर लटका देख परिवार और मोहल्ले वालों के होश उड़ गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
घर में घुसने की कोशिश में फंसा चोर
यह घटना 3 जनवरी की रात की बताई जा रही है. सुभाष कुमार रावत अपने परिवार के साथ खाटूश्यामजी गए हुए थे. अगले दिन रात करीब 1 बजे जब उनकी पत्नी घर लौटीं और मेन गेट खोला, तो स्कूटी की हेडलाइट की रोशनी किचन तक पहुंच गई. इसी दौरान किचन में जो नजारा दिखा, उसने सभी को हैरान कर दिया.
आधा अंदर, आधा बाहर लटका दिखा युवक
किचन के एग्जॉस्ट फैन के शाफ्ट में एक युवक फंसा हुआ था. उसका आधा शरीर घर के अंदर और आधा बाहर की तरफ लटका हुआ था. वह न तो आगे बढ़ पा रहा था और न ही पीछे निकल पा रहा था. बताया जा रहा है कि चोर एग्जॉस्ट फैन के रास्ते घर में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी वह बीच में ही फंस गया.
साथी चोर मौके से फरार
पुलिस के अनुसार, शोर सुनते ही उसका साथी मौके से फरार हो गया और फंसे हुए युवक को वहीं छोड़कर भाग निकला. इसके बाद करीब एक घंटे तक हाई-वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. मोहल्ले के लोग मौके पर जमा हो गए. कई लोगों का कहना है कि जब चोरी करनी आती नहीं तो क्या करने गए थे? वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा- इस बंदे की क्या मजबूरी रही होगी जो चोरी करने पहुंच गया.
पुलिस स्टिकर लगी कार से आया था आरोपी
आरोपी पुलिस का स्टिकर लगी कार से मौके पर पहुंचा था, ताकि किसी को शक न हो. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला और उसे हिरासत में ले लिया.
वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं आरोपी अन्य चोरी की वारदातों में तो शामिल नहीं रहा है.
इनपुट- चेतन गुर्जर