मानसून देश भर में अपने पैर पसार रहा है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने राजधानी दिल्ली सहित मध्य भारत, उत्तर-पश्चिम भारत, गुजरात और कोंकण-गोवा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. गुजरात और मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी.
पिछले 24 घंटों में गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है. कई इलाकों में गरज के साथ तूफान और तेज हवाएं भी चल रही हैं. आने वाले हफ्ते में भी मानसून की रफ्तार बरकरार रहने की उम्मीद है. आइए विस्तार से जानते हैं आने वाले हफ्ते में क्या है मौसम का पूर्वानुमान.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश
दक्षिण-पश्चिम बिहार पर एक लो-प्रेशर एरिया बना हुआ है और इसके कमजोर होते हुए उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि, इसका असर मध्य प्रदेश और आसपास के राज्यों में बहुत ज़्यादा महसूस किया जाएगा. मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 23 जून को अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. मध्य प्रदेश में यह बारिश 27 जून तक बरकरार रहेगी. छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा में गरज और बिजली के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है.
गुजरात, कोंकण में मूसलाधार बारिश की आशंका
आईएमडी ने गुजरात के अलग-अलग इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई है. महाराष्ट्र और तटीय क्षेत्रों में लगातार वर्षा की चेतावनी दी है. गुजरात में जहां एक ही दिन में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है. वहीं कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में पूरे हफ्ते रिमझिम बादल बरसने की संभावना है.
दिल्ली में गरजेंगे भी, बरसेंगे भी बादल
दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. दिल्ली और एनसीआर में 21 जून से बारिश का आना-जाना धीरे-धीरे बढ़ेगा. इससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. राजस्थान और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण भारी बारिश होने की संभावना है. 22 से 23 जून तक पूर्वी राजस्थान और दिल्ली में भारी बारिश.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22-25 जून को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.