दान तो कई लोग करते हैं लेकिन अपना सब कुछ खोकर भी दूसरों का भला करना परोपकारी की मिसाल है. ओडिशा की मौसमी मोहंती ने ऐसा ही उदाहरण पेश किया है. उनके पति की कोविड की वजह से मृत्यु हो गई थी. उसके बाद उनकी पत्नी ने अपने पति के इलाज के लिए क्राउड-सोर्सिंग के माध्यम से जुटाए 30 लाख रुपये दान कर दिए. इसके अलावा उन्होंने जिला रेड क्रॉस सोसाइटी को 10 लाख रुपये भी दिए.
मुख्यमंत्री राहत कोष को दिए 30 लाख रुपये
बासुदेवपुर के मूल निवासी, अभिषेक महापात्र को पिछले साल 7 जून को कोलकाता ले जाया गया था, लेकिन वह कोविड -19 के खिलाफ अपनी लड़ाई हार गए. ईसीएमओ के महंगे इलाज के लिए परिवार को क्राउडसोर्सिंग के जरिए फंड मिला था. अभिषेक महापात्र की पत्नी मौसमी मोहंती ने वो पैसे महामारी के दौरान संक्रमित होने वाले लोगों के समर्थन के लिए 30 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष (CMRF) और अन्य 10 लाख रुपये जिला रेड क्रॉस सोसाइटी को सौंप दिए.
कोविड के बाद की जटिलताओं के कारण हुई थी मृत्यु
मौसमी ने कहा, “मैंने सीएमआरएफ और रेड क्रॉस को उन परिवारों की मदद करने के लिए पैसे दान किए, जिनके प्रियजन कोविड से संक्रमित हो रहे हैं.” लगभग तीन महीने तक कोलकाता में एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ईसीएमओ) उपचार के बाद पिछले साल सितंबर में कोविड के बाद की जटिलताओं के कारण अभिषेक की मृत्यु हो गई थी. मौसमी ने उन लोगों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनके पति के इलाज के लिए पैसे दान किए.