दिल्ली AIIMS ने रचा इतिहास, 13 महीने में पूरा किया 1000 रोबोटिक सर्जरी

देश का सबसे बड़ा अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान अपने नाम पर एक और उपलब्धि जोड़ लिया है. दरअसल एम्स दिल्ली ने रोबोटिक सर्जरी शुरू करने के 13 महीने में 1000 सर्जरी के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है.

डॉ. सुनील चंबर
gnttv.com
  • दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

देश का सबसे बड़ा अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान अपने नाम पर एक और उपलब्धि जोड़ लिया है. दरअसल, एम्स दिल्ली ने रोबोटिक सर्जरी शुरू करने के 13 महीने में 1000 सर्जरी के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है. बता दें कि रोबोटिक सर्जरी ओपन सर्जरी के अपेक्षा काफी अच्छा होता है. इसमें छोटा कट लगता है इसलिए मरीज जल्द स्वस्थ होकर अपने काम पर लौट जाता है उसको अस्पताल से जल्दी छुट्टी मिल जाती है. वही रोबोटिक सर्जरी प्राइवेट अस्पतालों में काफी महंगा होता है लेकिन दिल्ली एम्स में रोबोटिक सर्जरी मरीजों को मुफ्त में मिलता है.

दिल्ली के  एम्स अस्पताल के सर्जरी विभाग के हेड प्रोफेसर सुनील चंबर ने बताया कि 1000 रोबोटिक सर्जरी को पूरा करना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. 13 महीना पहले हमने रिबोट हासिल किया था और तब से इस सर्जरी की शुरुआत हुई थी और 13 महीना में हमने 1000 सर्जरी को पूरा कर लिया है. हमने रोबोट सर्जरी नवंबर 2024 से करना शुरू किया था अभी तक हमारे 25 फैकल्टी मेंबर ने रोबोट सर्जरी में काम किया है. बहुत सारे रेजिडेंट डॉक्टर ट्रेंड हुए नर्स ट्रेंड हुई बाहर से आने वाले डॉक्टर ने भी इसमें ट्रेनिंग की है यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है और इसका लाभ पेशेंट को मिल रहा है.

शुरू के 13 महीने में 1000 मरीज का रोबोटिक ऑपरेशन हमारे लिए लर्निंग जर्नी था और हमें बहुत अच्छा लगा इस सफर में हमें कोई प्रॉब्लम नहीं आई अच्छे से सब कुछ हुआ. भारत का यह पहला सरकारी अस्पताल होगा जिसने 1000 रोबोटिक ऑपरेशन/ सर्जरी कर लिया है इसमें हमें संस्थान का सरकार का खूब सहयोग मिला है और प्राइवेट में भी ऐसा कोई आंकड़ा नहीं है कि इतना स्पीड में 1000 सर्जरी कोई प्राइवेट अस्पताल भी किया है तो दिल्ली एम्स अस्पताल है. जिसे 1000 रोबोटिक सर्जरी इतने कम समय में की हैं.

आगे उन्होंने बताया कि ओपन और रोबोट सर्जरी में तो सर्जरी तो एक ही होता है लेकिन रिबोट सर्जरी में छोटा कट होता है जबकि ओपन सर्जरी में बड़ा कट होता है. जल्दी रिकवरी रोबोटिक सर्जरी में होती है क्योंकि कट छोटा होता है. एम्स में रोबोटिक सर्जरी फ्री होती है इसका वहन सरकार और संस्थान करता हैं. इस दौरान अन्य डॉक्टरों ने कहा कि दिल्ली एम्स में रोबोट सर्जरी की शुरुआत के 13 महीने में 1000 सर्जरी पूरी कर ली गई है जो एक बड़ी उपलब्धि है.

(रिपोर्टर: आशुतोष कुमार)

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!

RECOMMENDED