Delhi's AQI: दिल्ली में इस बार दिसंबर आते ही प्रदूषण ने फिर दस्तक दे दी है. सुबह उठते ही धुंध और स्मॉग की मोटी चादर शहर को ढक लेती है, सांस लेना मुश्किल हो जाता है. आज दिल्ली का कुल AQI 331 पर पहुंच गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. सबसे बुरी हालत जहांगीरपुरी की है, जहां AQI 405 तक पहुंच गया है, जो कि गंभीर स्तर पर आता है. आनंद विहार भी 391 पर है, जो 400 के बहुत करीब पहुंच रहा है.
ऐसे में चलिए आपको दिल्ली के मौसम का रुख करवाते हैं और बताते हैं कि आज दिल्ली में सांस लेना कितना मुश्किल है.
दिल्ली के कई इलाकों में AQI गंभीर
शहर के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब होती नजर आ रही है. विवेक विहार में 388, अशोक विहार में 379, बवाना में 368, एनएसआईटी द्वारका में 394, रोहिणी में 385, वजीरपुर में 389, चांदनी चौक में 366 और डीटीयू में 366 AQI दर्ज किया गया है. ये आंकड़े सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के हैं. वहीं धुंध और स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई है.
क्या होता है AQI
AQI यानी Air Quality Index (वायु गुणवत्ता सूचकांक) एक सरल नंबर है जो बताता है कि आपके आसपास की हवा कितनी साफ या गंदी है. इसे 0 से 500 तक की स्केल पर मापा जाता है. जितना कम नंबर, उतनी बेहतर हवा. जितना ज्यादा नंबर, उतनी खराब हवा होती है.
AQI कैसे कैलकुलेट किया जाता है?
AQI हवा में मौजूद मुख्य प्रदूषकों को मापकर निकाला जाता है. भारत में 8 मुख्य प्रदूषक देखे जाते हैं...
PM2.5 (बहुत छोटे कण जो फेफड़ों में घुस जाते हैं)
PM10 (बड़े कण, जैसे धूल)
नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO₂)
सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂)
कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)
ओजोन (O₃)
अमोनिया (NH₃)
लेड (Pb)
क्यों होता दिल्ली में इतना प्रदूषण
दिल्ली में प्रदूषण के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार सर्दियों के दौरान जलाया जाने वाला बायोमास और कचरा है, इससे होने वाला उत्सर्जन यहां प्रदूषण का प्रमुख स्रोत है. देखा जा रहा है कि धान की पराली जलाने का योगदान लगातार घट रहा है लेकिन इसके बावजूद दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर चरम पर पहुंच रहा है.
प्रदूषण से बच्चों, बुजुर्गों और दमा के मरीजों को सबसे ज्यादा खतरा है. सांस की बीमारियां, आंखों में जलन, सिरदर्द और दिल की समस्याएं बढ़ जाती हैं. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि बाहर निकलते समय N95 मास्क जरूर पहनें. घर में एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल करें. ज्यादा पानी पिएं और फल-सब्जियां खाएं जो इम्यूनिटी बढ़ाएं.
अगले 10 दिन तक रहेगा मौसम खराब
बता दें कि, मौसम अगले दस दिनों तक भी यह इसी स्तर पर रह सकता है. ठंडी सतही हवाओं के तेज होने की वजह से इस समय प्रदूषण में बहुत अधिक इजाफे की संभावना नहीं है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का एक्यूआई 308 रहा.
ये भी पढ़ें: