scorecardresearch

Weather Update: दिल्ली NCR और यूपी में ठंड की मार से लोगों की हालत हुई खराब...बिहार और यूपी में AQI सीमा के पार... जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल

उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं पटना और लखनऊ में AQI का पैमाना बद से बदतर पर पहुंच गया है.

घना कोहरा घना कोहरा
हाइलाइट्स
  • घना कोहरा छाए रहने की संभावना

  • उत्तर-पूर्व और उत्तरी राज्यों में भी कोहरा

  • प्रमुख AQI स्तर

देश में अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का दौर जारी रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य भारत और इसके आस-पास के पूर्वी व दक्षिणी भागों में 14 दिसंबर 2025 तक शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. कई राज्यों में तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया जा रहा है, जिससे सुबह-शाम की ठंड और बढ़ गई है.

उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाए रहने की संभावना
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 12 और 13 दिसंबर को सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं. वहीं पूर्वी यूपी में 12 से 14 दिसंबर के बीच बहुत घना कोहरा छा सकता है. इस दौरान सुबह दूर तक देखने की क्षमता बेहद कम रहने की संभावना है, जिससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ सकता है. 

उत्तर-पूर्व और उत्तरी राज्यों में भी कोहरा
नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 12 से 16 दिसंबर तक सुबह के समय घना कोहरा रहने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. इसके अलावा असम, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में 12 से 14 दिसंबर के बीच कोहरा घना रहने का अनुमान है. ओडिशा में 12 और 13 दिसंबर को और पंजाब में 13 से 16 दिसंबर के दौरान घना कोहरा छा सकता है.

तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद 4 दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद तापमान फिर स्थिर होने का अनुमान है.
इसी तरह, मध्य भारत में भी अगले 24 घंटों तक तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन अगले 4 दिनों में इसमें 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. महाराष्ट्र में भी अगले दो दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा और फिर 3 दिनों के भीतर 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है.

दिल्ली-NCR में मौसम का हाल
NCR के इलाकों में सुबह का तापमान 10 डिग्री के आस-पास दर्ज किया गया जिसके साथ गलन और ठिठुरन भी महसूस की गई. शाम के वक्त भी हवा में गलन और ठिठुरन ज्यादा महसूस हो सकती है. वहीं दिन में हल्की धूप रहेगी. घर से निकलते वक्त मुंह और कान को अच्छे से ढक कर निकलें. आने वाले दिनों में दिल्ली NCR का पारा अभी और ज्यादा नीचे जा सकता है.

बिहार
आज सुबह बिहार के कुछ इलाकों में धूप खिली रहेगी. सुबह का तापमान लगभग 13 डिग्री रहा और दिन में तापमान 24 डिग्री तक जा सकता है. वहीं कुछ जगहों पर कोहरा छाया रह सकता है. हालांकि रात में यहां 15-12 डिग्री के बीच तापमान में गिरावट देखी जाएगी. सुबह-शाम को ठंड काफी लग सकती है, इसलिए गर्म कपड़े पहन कर ही घर से बाहर निकलें.

जम्मू-कश्मीर
श्रीनगर में आज सुबह का तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया और जम्मू में पारा 9 डिग्री रहा. दिन में तापमान करीब 10-13 डिग्री तक पहुंच सकता है, वहीं पहाड़ी इलाकों में ज्यादा से ज्यादा 3 से 5 डिग्री तक. बर्फबारी के कारण तापमान में अभी और गिरावट देखने की संभावना बनी हुई है. बाहर निकलते समय पूरी सुरक्षा का ध्यान रखें.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल के मनाली में आज सुबह का तापमान लगभग -8 डिग्री दर्ज किया गया है. जिसके बाद भी दिन का तापमान केवल 4 डिग्री तक जाने की संभावना. हिमाचल के कुछ इलाकों में हो रहे बर्फबारी के कारण उत्तरी भारत के इलाकों में ठिठुरन और गलन बढ़ेगी. बाहर निकलते समय गरम जैकेट, टोपी और दस्ताने पहन कर ही निकलें. 
 

प्रमुख AQI स्तर
जहां एक तरफ ठंड ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी है, वहीं दिल्ली ही नहीं बल्कि यूपी और बिहार में भी लोगों को AQI दर में बढ़ोतरी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 

  • दिल्ली NCR- 400 से 600 के बीच 
  • मुंबई- 150 से 250 के बीच 
  • बेगलुरु- 200-300 के बीच 
  • पटना- 700 से 800 के बीच 
  • लखनऊ- 400 से 500 के बीच 
  • कोलकाता- 400 से 500 के बीच 

ये भी पढ़ें