दिल्ली सरकार जल्द ही लाखों परिवारों को राहत देने के लिए एक वन-टाइम एमनेस्टी स्कीम लाने जा रही है. इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं के पानी के बिलों पर लगने वाला लेट पेमेंट सरचार्ज पूरी तरह माफ किया जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस प्रस्ताव को सिद्धांत रूप से मंजूरी मिल चुकी है और इसे इस दिवाली लॉन्च किया जा सकता है.
सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं के लिए
शुरुआत में यह योजना केवल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए होगी. व्यावसायिक प्रतिष्ठान जैसे निजी स्कूल और अस्पताल फिलहाल इसके दायरे में शामिल नहीं होंगे. अधिकारी ने बताया कि इसके लिए आवश्यक सॉफ़्टवेयर अपग्रेड लगभग पूरा हो चुका है और सिस्टम चालू होते ही स्कीम लागू कर दी जाएगी.
क्यों ज़रूरी हुई योजना
पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के 27 लाख पंजीकृत उपभोक्ताओं में से करीब 16 लाख को फूले हुए बिल मिले थे. इस वजह से कई लोगों ने बिलों पर आपत्ति जताई और भुगतान करना बंद कर दिया. इससे जल बोर्ड की आय पर सीधा असर पड़ा. पानी मंत्री परवेश वर्मा पहले ही कह चुके हैं कि भाजपा-शासित दिल्ली सरकार इन फूले हुए बिलों पर लगने वाले सरचार्ज को माफ करेगी.
उपभोक्ताओं के लिए आसान प्रक्रिया
अधिकारी के अनुसार, इस योजना की सबसे खास बात यह होगी कि बिलों की ऑटोमैटिक रिकैलकुलेशन की जाएगी. उपभोक्ताओं को व्यक्तिगत सुधार के लिए जल बोर्ड के दफ्तरों में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इससे न केवल सुविधा बढ़ेगी बल्कि लोग अपने पुराने बकाया भी आसानी से चुका पाएंगे.
कितना है बकाया
DJB के रिकॉर्ड के अनुसार:
जल बोर्ड को होगा फायदा
इस योजना से न सिर्फ उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी बल्कि जल बोर्ड की वित्तीय स्थिति भी सुधरेगी. अनुमान है कि इस स्कीम से DJB को लगभग ₹2,500 करोड़ की अतिरिक्त वसूली हो सकती है.