बाहरी दिल्ली इलाके में रोंगटे खड़े कर देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है. शराब के नशे में चूर पांच युवकों ने अपनी बलेनो कार से स्कूटी सवार युवती को पहले टक्कर मारी और फिर उसे करीब चार किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए. युवती कार में फंसी रही और रईसजादों की कार चलती रही. युवती की हालत यह हो गई कि उसकी सारी हड्डियां चकनाचूर हो गई और उसके तन पर एक भी कपड़ा नहीं बचा. युवती के दोनों पैर, सिर व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह कुचल गए. दिल्ली को दहला देने वाली यह घटना उस समय सामने आई है जब नए साल के जश्न को लेकर पूरी दिल्ली पुलिस यहां तक दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा सड़कों पर थे. इसे देश की सबसे बड़ी दर्दनाक सड़क दुर्घटना बताया जा रहा है. सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
दिल्ली पुलिस के आउटर जिले के DCP हरेन्द्र सिंह के मुताबिक, कल रात (31 की रात) करीब 3 बजे कंझावला इलाके में एक पीसीआर कॉल पुलिस को मिली कि एक लड़की नग्न हालत में सड़क के किनारे पड़ी है, जब मौके पर जाकर तफ्तीश शुरू की गई तो पता चला करीब 23 साल की लड़की एक स्कूटी से अपने घर वापस जा रही थी. एक बलेनो कार में पांच लड़के सवार थे, उनकी कार से स्कूटी का एक्सीडेंट हुआ जिसके बाद कार करीब 4 किलोमीटर तक लड़की को सुल्तानपुर पूरी से कंझावला इलाके तक घसीट कर ले गई. उधर पुलिस इस केस में रेप की बात को गलत बता रही है. दिल दहला देने वाले इस हादसे के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को समन किया.
चश्मदीद ने पुलिस को कई बार किया था कॉल
चश्मदीद दीपक ने बताया कि उसने पुलिस को कई बार कॉल किया था, लेकिन मौके पर कोई नहीं आया. वहीं पीसीआर वैन में मौजूद पुलिसकर्मी होश में नहीं थे. वह सुबह 5 बजे तक पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी देता रहा, लेकिन मौके पर कोई नहीं आया. दीपक ने कहा कि उसने बेगमपुर तक कार का पीछा किया. आरोप है कि पीसीआर वैन में मौजूद पुलिस होश में नहीं थी और पुलिस ने घटना को लेकर चश्मदीद की बात सुनने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
युवती को छोड़कर मौके से हो गए फरार
दीपक ने कहा कि युवती का शव जब तक कार में फंसा रहा, तब तक कार को इधर-उधर कर दौड़ाते रहे. जब शव गिर गया तो वे उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शी दीपक का कहना है कि कार सामान्य गति में थी और देखने से लग रहा था कि उसे चलाने वाला नॉर्मल है. सुबह के समय करीब 3:15 बजे दीपक दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहे थे, तभी उन्होंने एक कार को आते देखा. उस कार में पीछे के पहियों से तेज आवाज आ रही थी.
कोई हेयर ड्रेसर है तो कोई राशन डीलर
लड़की के साथ दरिंदगी करने वाले पांच लड़के दिल्ली के हैं. इनमें से कोई हेयर ड्रेसर है तो कोई राशन डीलर. पुलिस ने कार में सवार पांच लोगों को पकड़ लिया है. इनमें 26 वर्षीय दीपक खन्ना पुत्र राजेश खन्ना ग्रामीण सेवा में चालक के पद पर है. इसके अलावा 25 वर्षीय अमित खन्ना, उत्तम नगर में एसबीआई कार्ड्स के लिए काम करता है. आरोपी नए साल की पार्टी करने के लिए मुरथल गए थे. वे वापस ग्रे कलर की कार से मंगोलपुरी लौट रहे थे.
पिता की पहले हो चुकी है मौत
युवती शादी और अन्य कार्यक्रमों में फूल फेंकने का काम करती थी. देर रात में वह एक कार्यक्रम में काम करने के बाद स्कूटी से अमन विहार स्थित अपने घर लौट रही थी. मृतक लड़की का परिवार अमन विहार का रहने वाला है. घर मे मां और चार बहने हैं. दो छोटे भाई हैं, जिनकी उम्र 9 साल और 13 साल है. पिता की पहले मौत हो चुकी है. एक बहन शादीशुदा है. परिवार फिलहाल बात नही कर रहा है. पुलिस के मुताबिक, घटना के सम्बंध में मृतका की मां ने केवल DCP से बात की थी.