scorecardresearch

Viral Video: बैंकॉक से कोलकाता आ रही फ्लाइट में मारपीट, THAI Smile Airways ने दुख जताया

थाई स्माइल एयरवे फ्लाइट का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रही है. इसमें 3-4 यात्री एक दूसरे यात्री को मारते दिख रहे हैं. अब इसी पर एक्शन लेते हुए नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

थाई स्माइल एयरवे थाई स्माइल एयरवे
हाइलाइट्स
  • नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने लिया संज्ञान 

  • दो यात्रियों में गरमागरम बहस 

फ्लाइट की खबरें आए दिन चर्चा में रहती हैं. कुछ समय पहले ही इंडिगो में फ्लाइट अटेंडेंट और पैसेंजर में बहस छिड़ गई थी तो वहीं अब एक और लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें 4-5 लोग एक आदमी से बहस करते हुए देखें जा सकते हैं. जिसके बाद में ये बहस हाथापाई में तबदील हो गई. ये घटना थाई स्माइल एयरवे फ्लाइट की बताई जा रही है. ये फ्लाइट बैंकॉक से कोलकाता जा रही थी ये हाथापाई हुई. हालांकि, इस घटना पर संज्ञान लिया जा चुका है. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने लिया संज्ञान 

बीसीएएस के डीजी जुल्फिकार हसन ने कहा, "हमने वायरल वीडियो पर ध्यान दिया है, जिसमें थाई एयरवेज की कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में यात्रियों के बीच लड़ाई दिखाई दे रही है. इसके लिए संगठन ने संबंधित प्राधिकरण से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.” उनके मुताबिक, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


 
दो यात्रियों में गरमागरम बहस 

मंगलवार को, बैंकॉक से कोलकाता जाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर दो भारतीय यात्रियों के बीच उड़ान के दौरान गरमागरम बहस हुई, जो बाद में शारीरिक झगड़े में बदल गई. इस वीडियो को तभी से सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है. वीडियो में थाई स्माइल एयरवे की फ्लाइट पर दो लोग बहस करते हुए दिख रहे हैं, जबकि केबिन क्रू उन्हें शांत करने की कोशिश कर रही है.

फ्लाइट में फ्री स्टाइल फाइट

इन दोनो में से एक यात्री "शांति से बात" करने के लिए कहता नजर आ रहा है, दूसरा कहता है, "हाथ नीचे कर". सेकंड के भीतर ही ये मौखिक विवाद शारीरिक रूप से बदल जाता है. इतना ही नहीं हद तो तब हुई जब पहला यात्री आक्रामक रूप से दूसरे को थप्पड़ मारने लगता है. उसके साथ 3-4 और लोग उसे थप्पड़ मरते हुए नजर आ रहे हैं.