13 नवंबर 2025
मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत के मामले में उसके बॉयफ्रेंड कासिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खुशबू की बहन तारा ने अपने बयान में बताया है कि एक लड़का हैं, जो भोपाल में राहुल के नाम से मुझसे मिला था. लेकिन जब हम रिलेशनशिप में थे, तब मुझे बाद में पता चला कि वह लड़का मुस्लिम है और उसका नाम कासिम अहमद है. खुशबू ने मुझे बताया कि वो उस लड़के के साथ नहीं रहना चाहती, क्योंकि वो उसके साथ मारपीट करता है और गंदी-गंदी गालीयां देता हैं.