scorecardresearch

NOT GOOD NEWS

सड़कों पर पानी बन सकता है काल ! बेंगुलुरु में बदइंतजामी से गई लड़की की जान

22 मई 2023

आज की ये खबर बारिश के दौरान जानलेवा साबित होने वाली सिस्टम की बदइंतजामी से जुड़ी है. बारिश का मौसम अभी नहीं आया, लेकिन इस बीच बेंगुलुरु में बादल जमकर बरसे और एक बडा हादसा हो गया. शहर के एक अंडरपास में एक गाड़ी फंस गई.. कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में सवार सभी लोगों को बचा लिया गया लेकिन एक 22 साल की लड़की की जान चली गई. जिसके बाद सरकार और प्रशासन से सवाल पूछे जा रहे हैं. बारिश के दौरान ऐसे हादसे दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में भी होते रहे हैं. वहां भी ऐसे हादसों के बाद हंगामा होता है. लेकिन सच्चाई ये है कि ठोस कदम नहीं उठाए जाते. हालांकि बेंगलुरु की घटना से सबक लेना जरूरी है. इसलिए मानसून से पहले जल जमाव की समस्या दूर करने के लिए हॉर्न बजाना जरूरी है.

Shiv Nadar University Murder (Image: Representational Image)

छात्रा की हत्या करने का बाद साथी छात्र ने दे दी जान, मारने से पहले बनाया था वीडियो

19 मई 2023

ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसमें दिख रहा है कि हॉल बंद था लेकिन कांच के दरवाजे थे. दोपहर करीब एक बजे दोनों छात्र बाहर मिले. सीसीटीवी फुटेज में छात्रों को गले मिलते और आपस में कहासुनी करते देखा जा सकता है.