दिल्ली-एनसीआर में फिर बिगड़ा मौसम, बारिश-आंधी के बीच कई इलाकों में गिरे ओले

मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही मौसम खराब रहा. नोएडा में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि दिल्ली और गुरुग्राम के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है. फरीदाबाद के कुछ हिस्सों में भी सुबह के समय बारिश देखने को मिल सकती है.

दिल्ली में बारिश
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST
  • दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ बारिश
  • ठंड के बाद बारिश की मार

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मंगलवार सुबह से बादल छाए रहने के बाद दोपहर होते-होते कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. दिल्ली के कई इलाकों में ओले भी पड़े हैं. बारिश के साथ तेज हवाएं, बिजली और गरज-चमक ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं.

दिल्ली के कई इलाकों में तेज बौछारें
मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही मौसम खराब रहा. नोएडा में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि दिल्ली और गुरुग्राम के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है. फरीदाबाद के कुछ हिस्सों में भी सुबह के समय बारिश देखने को मिल सकती है.

अगले 3 घंटे तक खराब रहेगा मौसम: IMD
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले तीन घंटों तक दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम खराब रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश से सटे इलाकों में गरज-चमक, बिजली गिरने, तेज हवाओं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट है.

येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी
मंगलवार को IMD ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. कुछ इलाकों में ऑरेंज और रेड अलर्ट भी जारी कर दिए गए. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, नई दिल्ली, शाहदरा और पूर्वी दिल्ली को ऑरेंज अलर्ट के तहत रखा गया है, जहां मध्यम बारिश और गरज-चमक हो सकती है.

इन इलाकों में रेड अलर्ट
उत्तर दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, मध्य दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने इन इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. हवाओं की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.

बुधवार को भी बारिश के आसार
IMD के अनुसार उत्तर भारत पर एक मजबूत वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय है, जिसका असर बुधवार तक बने रहने की संभावना है. इसके चलते पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मंगलवार को कुछ इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी और ओलावृष्टि के भी आसार हैं.

खराब AQI और ठंड का असर
बारिश के बावजूद दिल्ली की हवा राहत नहीं दे पाई. मंगलवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 272 दर्ज किया गया, जो 'सीवियर' कैटेगरी में आता है. इससे पहले 23 जनवरी को हुई भारी बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई थी और शनिवार से सोमवार तक दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का असर देखने को मिला.

 

Read more!

RECOMMENDED