23 January Weather Update: दिल्ली NCR सहित कई राज्यों में तेज हवा के साथ हुई बारिश... जानें क्या आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड?

आज सुबहा, दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. इसी के साथ बहती तेज हवा ने मौसम की हालत को और गंभीर बना दिया है. तापमान सीमित था, उसमें कोई गिरावट देखने को नहीं मिला. लेकिन बारिश और ठंडी हवाओं के कारण लोगों को यातायात में दिक्कतों का सामना करना पड़ सरका है.

दिल्ली में सुबह-सुबह हल्की बारिश
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • तेज हवा के साथ बारिश
  • बढ़ी लोगों की मुश्किलें
  • 26 जनवरी को फिर होगा मौसम में बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार, एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ 22 और 23 जनवरी 2026 को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही ओलावृष्टि, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने के भी आसार बने हुए हैं. इसी सिस्टम का असर उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है, जहां आज सुबह हल्की बारिश दर्ज की गई. सुबह के समय सड़कों पर निकलने वाले लोगों को मौसम की इस करवट से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 

26 से 28 जनवरी के बीच फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 26 से 28 जनवरी 2026 के बीच एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इससे एक बार फिर बारिश और तेज हवाओं की गतिविधियां बढ़ सकती हैं. इस दौरान पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में मौसम ठंडा रहने की संभावना जताई गई है. 

तापमान में उतार-चढ़ाव का अनुमान
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी देखी जा सकती है. इसके बाद अगले दो दिनों में तापमान धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री तक गिर भी सकता है. वहीं, इसके बाद आने वाले चार दिनों में एक बार फिर तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

कोहरे का असर भी बढ़ेगा
मौसम की इस सक्रियता के बीच कई राज्यों में कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है. पंजाब और हरियाणा में ज्यादा घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और मेघालय में घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है.

क्या बारिश से साफ होगी दिल्ली की हवा?
बारिश के बाद दिल्ली-NCR में प्रदूषण के स्तर में कुछ हद तक सुधार देखने को मिल सकता है. हवा में मौजूद धूल और प्रदूषक कण बारिश के कारण नीचे बैठ जाएंगे, जिससे एयर क्वालिटी में लोगों को अस्थायी राहत मिल सकती है. हालांकि विशेषज्ञ मानते हैं कि हवा के स्थायी सुधार के लिए लगातार बारिश होना जरूरी है.

 

ये भी पढ़ें 

 

Read more!

RECOMMENDED