Delhi Weather: दिल्ली-NCR में अचानक बदला मौसम, झमाझम बारिश ने गर्मी-उमस से दी राहत

मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. पिछले करीब दो हफ्तों से तेज धूप और तपिश ने लोगों को परेशान कर रखा है.

Weather Update Delhi-NCR (Photo-Social Media)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 30 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • उमस से राहत की उम्मीद
  • अगले 48 घंटे में मिलेगी राहत

तेज गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-NCR के लोगों को आखिरकार राहत मिली है. दिल्ली और नोएडा में झमाझम बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दी. मौसम विभाग ने आज और कल यानी 1 अक्टूबर को हल्की बारिश की चेतावनी दी थी. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है और कई हफ्तों से गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है.

उमस से राहत की उम्मीद
पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहे हैं, जिससे सीधी धूप कम हो गई. हालांकि दिन का तापमान अभी भी सामान्य से ऊपर बना रहा. मंगलवार को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में हल्की बारिश होने का अनुमान है. अभी अधिकतम तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो रहा है, जो बारिश के बाद गिरकर 32 डिग्री तक पहुंच सकता है.

सितंबर में टूटा रिकॉर्ड
इस बार सितंबर में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. रविवार को दिल्ली का तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, जो पिछले दो सालों में सितंबर का सबसे ज्यादा था. सोमवार को भी पारा 37.5 डिग्री पर दर्ज हुआ. रातें भी असामान्य रूप से गर्म रहीं. सोमवार को न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक था. इसके साथ ही 57% से 76% तक की नमी (ह्यूमिडिटी) ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी.

अगले 48 घंटे में मिलेगी राहत
आईएमडी ने अनुमान जताया है कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है. हल्की बूंदाबांदी और घने बादलों की वजह से मौसम खुशनुमा बनेगा. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि यह राहत अस्थायी होगी. बारिश के बाद तापमान में गिरावट जरूर आएगी, लेकिन अक्टूबर की शुरुआत में मौसम फिर से शुष्क हो सकता है.

लोगों ने ली राहत की सांस
लगातार बढ़ते तापमान और उमस से परेशान लोगों को मंगलवार सुबह घने बादलों ने राहत दी. कई जगहों पर धूप-छांव के बीच हल्की ठंडी हवाएं चलीं. कुल मिलाकर मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. पिछले करीब दो हफ्तों से तेज धूप और तपिश ने लोगों को परेशान कर रखा है.

Read more!

RECOMMENDED