scorecardresearch

Vijayadashami: जयपुर के दशहरा मैदान में आकर्षण का केंद्र, 15 लाख की लागत से बना 108 फीट का रावण

जयपुर का सबसे बड़ा और आकर्षण का केंद्र बनने वाला रावण इस बार आदर्श नगर दशहरा मैदान में दिखाई देगा, जिसकी ऊंचाई 108 फीट है. इस विशाल रावण को बनाने का काम जन्माष्टमी से शुरू किया गया था और इसे बनाने वाला परिवार मुस्लिम समुदाय से है, जो पिछले 65 सालों से, पांच पीढ़ियों तक यह परंपरा निभा रहा है.

Vijayadashami 2025 Vijayadashami 2025

जयपुर में इस बार विजयादशमी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. शहर के हर कोने-गली, मोहल्ले, सोसायटी और मेलों में रावण दहन के लिए रंग-बिरंगे, छोटे-बड़े और अलग-अलग आकार-प्रकार के पुतले बनते दिखाई दे रहे हैं. जयपुर की मशहूर ‘रावण मंडी’ का नज़ारा इस समय खास तौर पर देखने लायक है, जहां 5 फीट से लेकर 40 फीट तक के रावण तैयार किए जा रहे हैं. 

शहर में बन रहे 10 हजार रावण-
कारीगरों के अनुसार पूरे शहर में लगभग 10,000 रावणों का निर्माण हो रहा है, जिनकी कीमत 1,500 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक है। ये रावण दो महीने पहले से ही बनना शुरू हो गए थे. कागज, बांस और अन्य सामग्री के सहारे बने ये पुतले शहर के कोने-कोने तक पहुंचते हैं और विजयादशमी के दिन राम-रावण युद्ध की परंपरा को जीवित रखते हैं. सबसे खास बात यह है कि जयपुर के कारीगर पीढ़ियों से इस परंपरा को निभा रहे हैं, चाहे समाज कोई भी हो या धर्म कोई भी.

मुस्लिम परिवार बनाता है रावण-
जयपुर का सबसे बड़ा और आकर्षण का केंद्र बनने वाला रावण इस बार आदर्श नगर दशहरा मैदान में दिखाई देगा, जिसकी ऊंचाई 108 फीट है. इस विशाल रावण को बनाने का काम जन्माष्टमी से शुरू किया गया था और इसे बनाने वाला परिवार मुस्लिम समुदाय से है, जो पिछले 65 सालों से, पांच पीढ़ियों तक यह परंपरा निभा रहा है. उनके अनुसार, उन्होंने कभी भी धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया, बल्कि हर साल पूरे मन और मेहनत से इस उत्सव के लिए रावण तैयार किया. 

रावण को बनाते हैं 30 मजदूर-
करीब 5 टन वज़न वाले इस रावण को तैयार करने में 25-30 कारीगर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. इसकी बनावट में 500 किलो मैदा, कागज, बांस सहित लगभग 15 लाख रुपये की सामग्री लगी है, जबकि 4-5 लाख रुपये की आतिशबाज़ी भी इसमें जोड़ी जा रही है. इस बार खासतौर पर रावण में आकर्षक लाइट्स लगाई गई हैं, जो दहन के वक्त उसे और भव्य बनाएंगी. तकनीक के अलग इस्तेमाल के कारण इस साल का रावण दहन भी खास होने वाला है. आदर्श नगर मैदान के ठीक सामने स्थित राम मंदिर में विजयादशमी के दिन रामलीला का मंचन किया जाएगा, जिसके बाद इस विशाल और खास रावण का दहन होगा। इस तरह जयपुर में परंपरा, कला, धर्मनिरपेक्षता और आधुनिकता का अद्भुत संगम इस विजयादशमी पर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: