दिल्ली और एनसीआर (NCR) के लोगों की सोमवार सुबह की नींद एक ताज़गी भरी ठंडी हवा और काले बादलों की गर्जना के साथ टूटी. आसमान से झमाझम बारिश की बौछारें गिरीं और राजधानी की सड़कों पर एक बार फिर पानी-पानी हो गया. मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और साफ कह दिया है कि दिनभर हल्की से मध्यम बारिश, गरज और बिजली कड़कने की संभावना है.
ट्रैफिक का हाल बेहाल, गाड़ियों की रफ्तार थमी
सुबह-सुबह ही दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में फुहारें शुरू हो गईं. कहीं सड़कें भीगी नजर आईं, तो कहीं निचले इलाकों में पानी भरने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. ऑफिस जाने वालों की हालत खराब है, क्योंकि बारिश ने ट्रैफिक की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.
आईटीओ, राजीव चौक, प्रीत विहार और इंडिया गेट जैसे इलाकों में रविवार को हुई भारी बारिश से अब तक जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है, ऐसे में सोमवार का सफर लोगों के लिए और भी मुश्किल हो गया है.
दिल्ली में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
दिल्ली के रीजनल मौसम केंद्र ने सुबह 6.22 बजे एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करके बताया कि सोमवार को भी कई इलाकों में बिजली और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी.
ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ समेत हरियाणा और पश्चिमी यूपी के कई शहरों में भी यही हाल रहने वाला है.
IMD ने साफ संकेत दिए हैं कि दिल्ली में यह बारिश का दौर 30 अगस्त तक जारी रह सकता है. यानी अभी कुछ दिन तक लोगों को भीगते हुए ही ऑफिस और कॉलेज जाना पड़ेगा.
हवाई यात्रियों की भी बढ़ी टेंशन
बारिश का असर सिर्फ सड़कों पर ही नहीं, बल्कि आसमान में उड़ान भरने वालों पर भी पड़ा है. स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए चेतावनी दी है कि दिल्ली में खराब मौसम के चलते कई उड़ानों में देरी हो सकती है.
हालांकि इंडिगो, एयर इंडिया और अकासा एयर ने फिलहाल कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है.
पारा लुढ़का, गर्मी से राहत
रविवार की बारिश ने राजधानी के तापमान में भी गिरावट ला दी. अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रहा. नमी का स्तर 77% से 100% के बीच रहा.
लोगों को भले ही ट्रैफिक और जलभराव से जूझना पड़ा हो, लेकिन उमस और चिपचिपी गर्मी से राहत की वजह से चेहरे पर मुस्कान साफ देखी जा सकती है.
‘रेड अलर्ट’ के बाद अब ‘येलो अलर्ट’
शनिवार शाम को हुई मूसलधार बारिश और बिजली की गड़गड़ाहट के बाद IMD ने रेड अलर्ट जारी किया था. दिल्ली में इस महीने अब तक 254.8 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो सामान्य मासिक औसत से भी आगे निकल गई है.
अब क्या करें दिल्लीवाले?
कुल मिलाकर, दिल्ली-NCR वालों के लिए ये हफ्ता फिर से बारिश, ट्रैफिक जाम और जलभराव वाला होने जा रहा है. राहत बस इतनी है कि बारिश से मिली ठंडक ने गर्मी की तंग करने वाली चिपचिपाहट को गायब कर दिया है.