Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में जल्द हट सकता है वीकेंड कर्फ्यू, पाबंदियों में ढील दे सकती है केजरीवाल सरकार

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार कोरोना के मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू हटाना चाहती है और पाबंदियों में ढील देना चाहती है. सिनेमा हॉल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने पर विचार किया जा सकता है. साथ ही रेस्टोरेंट में भी 50% लोगों को बैठकर खाने की अनुमति दी जा सकती है.

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाने के संकेत दिए
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • डीडीएमए की बैठक में वीकेंड कर्फ्यू को लेकर हो सकता है निर्णय
  • कोरोना केस देखते हुए पाबंदियों में ढील दे सकती है केजरीवाल सरकार

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू जल्द हट सकता है और पाबंदियों में ढील दी जा सकती है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके संकेत दिए. डीडीएमए की बैठक में इसको लेकर फैसला हो सकता है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन हटाने का प्रस्ताव भेजा था जिस पर सहमति नहीं मिली थी.

कोरोना के घट रहे मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू हटाना चाहती है सरकार
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार कोरोना के मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू हटाना चाहती है और पाबंदियों में ढील देना चाहती है. सिनेमा हॉल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने पर विचार किया जा सकता है. साथ ही रेस्टोरेंट में भी 50% लोगों को बैठकर खाने की अनुमति दी जा सकती है. कारोबारियों को हो रहे नुकसान को देखते हुए केजरीवाल सरकार इस फैसले के साथ आगे बढ़ना चाहती है. इसको लेकर एक बार फिर उपराज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजा जा सकता है.

पिछले दिनों उपराज्यपाल को भेजे गए प्रस्ताव में दिल्ली के प्राइवेट दफ्तरों को 50% की क्षमता के साथ खोलने की बात मान ली गई थी. प्राइवेट दफ्तरों को बंद करते पूरी तरह वर्क फ्रॉम होम लागू किया गया था. वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के 348 केस एक्टिव हैं. सरकार का कहना है कि तीसरी लहर को लेकर पूरी तैयारी की गई थी. यही वजह है कि समय रहते हालात को काबू में कर लिया गया.

100% लोगों को पहली डोज, 82% लोगों ने ले ली दूसरी डोज
दिल्ली में दिसंबर से ही कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे थे. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से काफी केस बढ़ रहे थे. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने जनवरी के पहले हफ्ते से ही कड़ी पाबंदी लगानी शुरू कर दी थी. केजरीवाल का कहना है कि दिल्लीवासियों ने सबसे ज्यादा कोरोना की मार झेली है. राजधानी में युद्ध स्तर पर कोरोना का टीका लगाया गया. अब तक योग्य 100% लोगों को पहली डोज लग चुकी है वहीं, 82% लोगों ने दूसरी डोज भी ले ली है.

Read more!

RECOMMENDED