scorecardresearch

Delhi Weekend Curfew: LG ने सीएम के प्रस्ताव को किया खारिज, नहीं मिलेगी राहत

दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona Case)के कम होते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal)ने वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के लिए एलजी अनिल बैजल (LG Anil Baijal)को पत्र लिख सिफारिश की थी.

दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू (सांकेतिक तस्वीर) दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू (सांकेतिक तस्वीर)
हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कम हो रहे कोरोना के मामले

  • निजी दफ्तरों में 50 प्रतिशत उपस्थिति पर सहमति

दिल्ली के लेफ्टिनेंट जनरल अनिल बैजल (LG Anil Baijal)ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(CM Arvind Kejriwal) द्वारा कोरोना के मामलों में गिरावट के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू हटाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. केजरीवाल की सिफारिशों का जवाब देते हुए, एलजी ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों को खोलने के संबंध में यथास्थिति को तब तक बनाए रखा जाना चाहिए जब तक कि वायरस की स्थिति में और सुधार न हो जाए.

CM ने की थी वीकेंड कर्फ्यू हटाने की सिफारिश

हालांकि, एलजी हाउस ने निजी दफ्तरों में 50 प्रतिशत उपस्थिति पर सहमति जताई है. दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिख सिफारिश की थी. इस प्रस्ताव में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बाजारों में ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने और निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता पर संचालित करने की अनुमति देने के लिए भी कहा था.

कोरोना वायरस के प्रसार की जांच के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के हिस्से के रूप में दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू सहित चल रहे प्रतिबंध लगाए गए हैं. डेली टेस्ट पॉजिटिविटी रेट एक निश्चित सीमा को पार करने के बाद GRAP के तहत इसकी घोषणा की जाती है. 

दिल्ली सरकार ने देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के बाद, जुलाई 2021 में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान(GRAP) को पास किया था. इस GRAP के तहत दिल्ली में कब लॉकडाउन लगेगा, कब क्या बन्द रहेगा और कब क्या खुलेगा, इसे लेकर अब कन्फ्यूजन की स्थिति नहीं रहेगी.

दिल्ली में टला कोरोना का खतरा - सत्येंद्र जैन

इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain)ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा था कि फिलहाल सरकार इसे लेकर तीन से चार दिन निगरानी करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि शहर में बुधवार को लगभग 13,000 मामले देखने को मिले, जिससे पॉजिटिविटी रेट लगभग 24 प्रतिशत हो गया है. 

जैन ने कहा कि "विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि दिल्ली में इस लहर के दौरान रोजाना एक लाख मामले दर्ज किए जा सकते हैं, लेकिन वह खतरा टल गया है. हम तीन-चार दिनों के भीतर और प्रतिबंध हटाने का आह्वान करेंगे."

ये भी पढ़ें: