Pralay Missile Test: 500 किमी रेंज... ध्वनि से 6 गुना अधिक रफ्तार... 700 किलो विस्फोटक ले जाने में सक्षम... पलक झपकते ही दुश्मनों के ठिकानों को तबाह कर देगी भारत की प्रलय मिसाइल 

Pralay Missile: भारत ने प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल की रेंज 500 किमी है. इसकी गति ध्वनि से 6 गुना अधिक है. इस मिसाइल ने भारत की सैन्य ताकत को नई ऊंचाई दी है. प्रलय मिसाइल पलक झपकते ही दुश्मनों के ठिकानों को तबाह करने में सक्षम है. आइए इस मिसाइल की और खासियत जानते हैं. 

Pralay Missile
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • DRDO ने प्रलय मिसाइल का किया सफल परीक्षण
  • भारत की रक्षा प्रणाली हुई और अधिक मजबूत 

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा तट पर स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से 28 और 29 जुलाई 2025 को लगातार दो बार प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. दोनों दिन प्रलय मिसाइल ने तय दिशा में उड़ान भरी और अपने लक्ष्य को एकदम सही तरीके से भेदा. डीआरडीओ ने बताया कि यह परीक्षण सभी तय मानकों और उद्देश्यों पर खरा उतरा है. इस मिसाइल को भारतीय सेना और वायुसेना की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रलय मिसाइल की जानकारी साझा की है.  

क्या बोले रक्षा मंत्री 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर इस उपलब्धि की सराहना की. उन्होंने कहा कि डीआरडीओ द्वारा विकसित प्रलय मिसाइल भारत की सैन्य ताकत को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला कदम है. यह मिसाइल भारतीय सेना और वायुसेना की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है. यह मिसाइल एलओसी और एलएसी पर उपयोग के लिए उपयुक्त है. इसके सफल परीक्षण से भारत की रक्षा प्रणाली और अधिक मजबूत हुई है.

क्या है प्रलय मिसाइल
प्रलय एक स्वदेशी मिसाइल है. जो ठोस ईंधन से चलती है. प्रलय मिसाइल एक शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे खास तौर पर युद्ध के मैदान में इस्तेमाल के लिए बनाया गया है. इसे डीआरडीओ ने भारतीय थल सेना और वायु सेना की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है. यह जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल है, जो बेहद तेज और सटीक निशाना लगाने में सक्षम है. ये मिसाइल भारत की नो फर्स्ट यूज न्यूक्लियर पॉलिसी के तहत पारंपरिक हमलों के लिए बनाई गई है, जो इसे खास बनाती है.

प्रलय मिसाइल की खासियत 
1. प्रलय मिसाइल एक शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 500 किलोमीटर तक है.
2. प्रलय मिसाइल भारतीय थल सेना और वायुसेना की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.
3. प्रलय मिसाइल में 700 किलोग्राम तक विस्फोटक ले जाने की क्षमता है. 
4. प्रलय मिसाइल सॉलिड प्रोपेलेंट रॉकेट मोटर से लैस है और इसकी गति ध्वनि से छह गुना अधिक है. 
5. प्रलय मिसाइल की सटीकता 10 मीटर तक है, जिससे यह अत्यधिक सटीक निशाना साध सकती है. 
6. प्रलय मिसाइल को कैनिस्टर से मोबाइल लॉन्चर के जरिए आसानी से फायर किया जा सकता है.
7. प्रलय मिसाइल अलग-अलग तरह के हथियार ले जा सकती है और कई तरह के टारगेट्स पर हमला कर सकती है.
8. प्रलय मिसाइल का वजन लगभग 5 टन (5000 किलो) है, जिसमें इसका फ्यूल और वॉरहेड शामिल होता है.
9. प्रलय मिसाइल को हाई-मोबिलिटी व्हीकल पर ट्विन लॉन्चर के साथ लगाया गया है, जो इसे संवेदनशील सीमाओं पर तेजी से तैनात करने में मदद करता है.
10. प्रलय मिसाइल लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) और लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर मजबूत स्थिति बनाएगी. 
11. प्रलय मिसाइल दुश्मन को डराने और जंग को कंट्रोल करने में मदद करेगी, खासकर शॉर्ट-रेंज कॉम्बैट जोन में.
12. प्रलय मिसाइल ब्रह्मोस और अन्य मिसाइल सिस्टम के साथ मिलकर भारत की स्ट्राइक क्षमता को और मजबूत करेगी.
13. प्रलय मिसाइल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा दे सके.  
14. प्रलय मिसाइल चीन और पाकिस्तान जैसी चुनौतियों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. 
15. प्रलय मिसाइल दुश्मन के रडार, एयरबेस और सैन्य ठिकानों को कुछ ही मिनटों में तबाह कर सकती है.

 

Read more!

RECOMMENDED