
दिल्ली में 29 जुलाई 2025 को मौसम ने अचानक करवट ली और राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ भारी बौछारें देखने को मिलीं. बीते कुछ दिनों से राजधानी में उमस भरे मौसम और तेज गर्मी से परेशान लोगों को आज आखिरकार राहत मिली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिससे साफ है कि मौसम अभी और बिगड़ सकता है.
राजधानी के कई इलाकों में झमाझम बारिश
दिल्ली के ITO, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा और रोहिणी जैसे इलाकों में सुबह से ही भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. इन इलाकों में कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. कमला नगर बाजार जैसे क्षेत्रों में गाड़ियों के पानी में डूबने की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो बताती हैं कि बारिश कितनी तीव्र थी.
मौसम विभाग का रेड अलर्ट और अनुमान
आईएमडी ने सुबह 9 बजे अपने अपडेट में बताया कि दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में अगले 1-2 घंटों के दौरान तेज से बहुत तेज बारिश जारी रहने की संभावना है. विभाग ने दक्षिण-पूर्व और उत्तर-पूर्व एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि दक्षिण-पश्चिम एनसीआर के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है.
आईएमडी के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में सुबह 8:30 बजे तक राजधानी में कुल 8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इस दौरान वातावरण में नमी का स्तर 70 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया, जिससे मौसम और भी ठंडा और आरामदायक महसूस हुआ.
बारिश से जनजीवन प्रभावित, आईएमडी ने दीं जरूरी सलाहें
आईएमडी ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के चलते दिल्ली में सड़कों पर स्थानीय जलभराव, निचले इलाकों में पानी भरने और अंडरपास बंद होने की घटनाएं सामने आ सकती हैं. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम और यात्रा में विलंब की भी संभावना है. लोगों को इन हालातों से निपटने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
आईएमडी की ओर से दी गईं मुख्य सलाहें इस प्रकार हैं:
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने आने वाले समय के लिए भी बादलों से ढके आसमान और मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. लंबे समय से गर्मी और उमस झेल रहे दिल्लीवासियों के लिए यह मौसम एक राहत के रूप में आया है.
दिल्ली की हवा हुई साफ
तेज बारिश की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार सुबह 9 बजे राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 87 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.