Inspiring: स्टेशन मास्टर हिमांशु शेखर पहुंचे KBC की हॉट सीट पर, 11 सवालों के जवाब देकर जीते इतने लाख रुपये

यूपी के फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर हिमांशु शेखर की जिंदगी का वो पल हमेशा के लिए यादगार बन गया, जब वह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे

Himanshu Shekhar
gnttv.com
  • मुजफ्फरनगर,
  • 10 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

यूपी के फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर हिमांशु शेखर ने अपनी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिस पर पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठना हिमांशु के जीवन का सबसे यादगार पल बन गया. हिमांशु ने शो में 11 सवालों के सही जवाब देकर 7.50 लाख रुपये की धनराशि जीती और पूरे फतेहपुर के साथ-साथ बिहार के खगड़िया जिले का भी नाम रोशन किया.

8 साल से शो में आने की कोशिश कर रहे थे हिमांशु
बिहार के खगड़िया जिले के जमालपुर गोगरी गांव के रहने वाले हिमांशु शेखर वर्तमान में फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि 2017 में जब उन्होंने पहली बार टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति देखा था, तभी उनके मन में इस शो तक पहुंचने की ठान ली थी. उन्हें लगा कि यह सिर्फ एक क्विज शो नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन जैसे महानायक से मिलने और खुद को साबित करने का एक सुनहरा मौका है. आठ साल की लगातार मेहनत, लगन और आत्मविश्वास ने आखिरकार उन्हें उस मंजिल तक पहुंचा दिया, जहां पहुंचना लाखों लोगों का सपना होता है.

सपना सच होने जैसी रही जर्नी
हिमांशु ने बताया कि जब वह हॉट सीट पर बैठे तो उन्हें कुछ पल के लिए विश्वास ही नहीं हुआ कि यह सपना सच हो गया है. उन्होंने समझदारी और आत्मविश्वास से 11 सवालों के सही जवाब दिए और 7.50 लाख रुपये जीते. बारहवें सवाल का उत्तर न पता होने पर उन्होंने समझदारी दिखाते हुए खेल क्विट कर लिया. उन्होंने कहा कि “यह केवल मेरी जीत नहीं है, बल्कि मेरे परिवार, रेलवे विभाग और पूरे फतेहपुर की जीत है.”

उन्होंने बताया कि जीती हुई धनराशि का उपयोग वह अपने छोटे भाई की पढ़ाई में करेंगे. हिमांशु ने कहा कि “कड़ी मेहनत, निरंतर अध्ययन और आत्मविश्वास ही सफलता की चाबी हैं. अगर आप ईमानदारी से कोशिश करें, तो मंजिल जरूर मिलती है.”

शो में उनके शानदार प्रदर्शन से अमिताभ बच्चन भी प्रभावित हुए. सुपर सन्दूक राउंड में 10 सवालों के सभी सही जवाब देने पर बिग बी ने उन्हें सपरिवार डिनर के लिए आमंत्रित भी किया. जिस दिन एपिसोड टेलीकास्ट हुआ, वह दिन छठ पूजा का था इसलिए उनके गांव और फतेहपुर दोनों जगहों पर इस दोहरी खुशी का जश्न मनाया गया.

-नीतेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

Read more!

RECOMMENDED