दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जल्द ही ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली है. दिल्ली में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए मोदी सरकार और रेखा गुप्ता सरकार ने मिलकर 9 अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दे दी है. इन परियोजनाओं में अंडरपास, फ्लाई ओवर, टनल और मेट्रो का विस्तार शामिल है. इन सभी योजनाओं से दिल्ली में यातायात की भीड़ कम होगी. साथ ही यात्रा का समय घटेगा और वायु प्रदूषण पर भी अंकुश लगेगा.
दिल्ली सरकार की इन 9 प्रोजेक्टस से दिल्ली-NCR में ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. दिल्ली के लिए लागू हुईं इन खास योजनाओं के बारे में जान लेते हैं.
1. अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) पर फ्लाईओवर और अंडरपास
इस प्रोजेक्ट के तहत बाहरी दिल्ली में UER-II और गुरुग्राम-जयपुर हाईवे पर भारी ट्रैफिक को कम करने के लिए अंडरपास और फ्लाईओवर बनाए जाएंगे।
2. पिंक लाइन मेट्रो का विस्तार (मजलिस पार्क–मौजपुर)
यह 12.3 किमी. का हिस्सा जुड़ने से पिंक लाइन पूरी तरह गोलाकर हो जाएगी. इससे रिंग रोड जैसी सुविधा मेट्रो में भी मिलेगी.
3. AIIMS से महिपालपुर बायपास तक एलिवेटेड कॉरिडोर
दक्षिण दिल्ली को जोड़ने वाली यह परियोजना ट्रैफिक जाम और सफर के समय को कम करेगी.
4. शिव मूर्ति से वसंत कुंज तक 5 किमी लंबी सुरंग
यह सुरंग एनएच‑48, महिपालपुर और वसंत कुंज जैसे प्रमुख इलाकों को जोड़ते हुए ट्रैफिक और प्रदूषण दोनों कम करेगी.
5. रोहिणी, नरेला और बवाना को जोड़ने वालीं नई सड़कें
इस परियोजना से बाहरी दिल्ली के इन इलाकों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी. इससे यहां के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा.
6. दिल्ली-नोएडा लिंक को बेहतर बनाने के लिए एक्सट्रा अंडरपास और सर्विस रोड
DND फ्लाईवे और आसपास के इलाकों में जाम कम करने के लिए यह परियोजना शुरू की गई है.
7. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास
स्टेशन के बाहर यातायात के दबाव को कम करने और अंदर सुविधाएं बेहतर करने पर ध्यान दिया जाएगा.
8. दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे का दिल्ली बॉर्डर से कनेक्टिविटी
इस एक्सप्रेसवे के कनेक्टिविटी पॉइंट्स को दिल्ली से जोड़ने के लिए फ्लाईओवर और सर्विस लेन का विकास किया जाएगा.
9. दिल्ली एयरपोर्ट तक की सड़कें और टनल मार्ग
दिल्ली एयरपोर्ट की ओर जाने वाली मुख्य सड़कों पर जाम कम करने और यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए विशेष परियोजनाएं लागू की जाएंगी.
दिल्ली-एनसीआर की इन सभी योजनाओं में लगभग 24,000 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इन परियोजनाओं के खर्च को मोदी सरकार और रेखा गुप्ता सरकार द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाएगा. अधिकारियों के अनुसार, इन परियोजनाओं को 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है. ये परियोजनाएं दिल्ली की सड़कों को जाम से राहत देंगी. इसके साथ राजधानी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पर्यावरण और लाइफस्टाइल में भी सकारात्मक बदलाव लाएंगी.
(सुशांत मेहरा की रिपोर्ट)