ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इन ट्रेनों में फिर से शुरू हो रहे हैं जनरल कोच

Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल दक्षिण रेलवे ने अपनी 41 ट्रेनों में अनारक्षित (जनरल) कोचों को रिस्टोर किया है. एक जनवरी 2022 से यात्री इन ट्रेनों में जनरल टिकट खरीदकर यात्रा कर पाएंगे.  

Representational Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • एक जनवरी से 41 ट्रेनों में शुरू होंगे जनरल कोच
  • जनरल टिकट से यात्रा कर पाएंगे यात्री

Indian Railways Update: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल दक्षिण रेलवे ने अपनी 41 ट्रेनों में अनारक्षित (जनरल) कोचों को रिस्टोर किया है. एक जनवरी 2022 से यात्री इन ट्रेनों में जनरल टिकट खरीदकर यात्रा कर पाएंगे.  

कुछ समय पहले उत्तरी रेलवे ने अपनी कई ट्रेनों में जनरल कोचों को फिर से शुरू किया था. और अब यात्रियों के हित को ध्यान में रखते हुए दक्षिणी रेलवे ने भी 40 से ज्यादा ट्रेनों में यह सुविधा फिर से शुरू कर दी है. 

इन ट्रेनों में शुरू होगा जनरल डिब्बा: 

दक्षिण रेलवे जिन ट्रेनों में जनरल डिब्बा शुरू कर रही है, उनमें से कुछ ट्रेने ये हैं- 12679 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-कोयंबटूर, 12680 कोयंबटूर-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, 16853 तिरुपति-विल्लुपुरम, 16854 विल्लुपुरम-तिरुपति, 16089 एमजीआर चेनई सेंट्रल-जोलारपेट्टई, 16090 जोलारपेट्टई-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, 16649 मैंगलोर सेंट्रल-नागरकोइल, 16650 नागरकोइल-मैंगलोर सेंट्रल, 16791 तिरुनेलवेली-पलक्कड़, 16792 पलक्कड़-तिरुनेलवेली, 16729 मदुरै-पुनालुर, 16730 पुनालुर-मदुरै, 16323 कोयंबटूर-मैंगलोर सेंट्रल, 16321 नागरकोइल-कोयंबटूर, 16322 कोयंबटूर-नागरकोइल, 16850 रामेश्वरम-त्रिची और 16849 त्रिची-रामेश्वरम ट्रेन.   


 

Read more!

RECOMMENDED