Aviation: गुरुग्राम में मिलेगी छात्रों को एविएशन इंडस्ट्री की ट्रेंनिंग, तैयार किए जाएंगे 50 हजार इंजीनियर और पायलट

गुरुग्राम में पायलट ट्रेंनिंग का एक ज्वाइंट वेंचर शुरु किया गया है. इस अकेडमी में ए350 और ए320 एयरक्राफ्ट के पायलट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी. यहां पायलट, केबिन क्रू, ग्राउंड स्टाफ, इंजीनियर जैसे कई क्षेत्रों की ट्रेनिं छात्रों को दी जाएगी.

Representative Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

एयरबस और एयर इंडिया ने गुरुग्राम, हरियाणा में मिलकर एक हाई एंड पायलट ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की है. एयर इंडिया के प्रेस स्टेटमेंट के मुताबिक, यह सेंटर अगले 10 सालों में 50,000 से ज्यादा नए पायलट्स को ट्रेनिंग देगा और भारत की तेजी से बढ़ती एविएशन इंडस्ट्री को सपोर्ट करेगा.

बराबरी का जॉइंट वेंचर, ग्लोबल स्टैंडर्ड ट्रेनिंग
इस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजारपू ने किया. मौके पर एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन और एयरबस कमर्शियल एयरक्राफ्ट के सीईओ क्रिश्चियन शेरर भी मौजूद रहे. 12,000 वर्ग मीटर में फैले इस सेंटर में 10 फुल फ्लाइट सिम्युलेटर (FFS), लेटेस्ट क्लासरूम और ब्रीफिंग रूम शामिल होंगे. यहां एयरबस A320 और A350 विमान परिवार के लिए पायलट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी. सभी कोर्स DGCA और EASA से अप्रूव्ड हैं, जिससे ट्रेनिंग इंटरनेशनल क्वालिटी पर खरी उतरती है.

एयर इंडिया का एक्सपेंशन और नई तैयारी
एयर इंडिया ने हाल ही में 570 नए विमानों का ऑर्डर दिया है. इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम स्थित इस नए ट्रेनिंग सेंटर को एयरबस के साथ मिलकर तैयार किया गया है. एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा, "यह सुविधा हमारी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी का अहम हिस्सा है. इससे न सिर्फ एयर इंडिया, बल्कि पूरी भारतीय एविएशन इंडस्ट्री आत्मनिर्भर बनेगी."

एयरबस की भारत में गहरी प्रतिबद्धता
एयरबस इंडिया एंड साउथ एशिया के प्रेसिडेंट जुएर्गेन वेस्टरमायर ने कहा, "यह सिर्फ एक जॉइंट वेंचर नहीं है, बल्कि भारतीय एविएशन इंडस्ट्री के भविष्य में एक रणनीतिक निवेश है. भारत हमारे लिए एक अहम बेस है और यह ट्रेनिंग सेंटर उसकी अपार संभावनाओं का प्रमाण है."

दिल्ली-गुरुग्राम मिलकर बनेंगे ट्रेनिंग हब
गुरुग्राम के इस नए ट्रेनिंग सेंटर के साथ ही एयरबस इंडिया का दिल्ली स्थित ट्रेनिंग सेंटर भी जुड़ जाएगा, जहां पहले से 4 A320 FFS मौजूद हैं. दोनों मिलकर कुल 14 सिम्युलेटर के साथ एक बड़ा ट्रेनिंग नेटवर्क तैयार करेंगे.

मेंटेनेंस और इंजीनियरिंग ट्रेनिंग भी
एयरबस पायलट्स के साथ-साथ इंजीनियरिंग और टेक्नीशियन ट्रेनिंग पर भी जोर दे रहा है. इसके लिए कंपनी स्थानीय पार्टनर्स और शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर वर्ल्ड-क्लास मेंटेनेंस ट्रेनिंग उपलब्ध करा रही है.

युवाओं के लिए स्किलिंग और R&D में निवेश
एयरबस भारत में केवल ट्रेनिंग ही नहीं, बल्कि स्किलिंग और रिसर्च में भी निवेश कर रहा है. IITs और गती शक्ति विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों के साथ मिलकर नए कोर्स, रिसर्च प्रोजेक्ट और स्कॉलरशिप शुरू किए जा रहे हैं. इसका उद्देश्य भारत की युवा वर्कफोर्स को आने वाले दशकों तक एविएशन और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए तैयार करना है.

 

Read more!

RECOMMENDED