हर्ष गोयनका : 'हिंदी मीडियम का पढ़ा लड़का देश का सबसे बड़ा IPO लाया'

Paytm इन दिनों काफी चर्चा में है. आरपीजी समूह के अध्यक्ष हर्ष गोयनका ने भी पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की प्रशंसा की है. हर्ष गोयनका ने कहा कि पेटीएम ने हमारे इतिहास में सबसे बड़ा आईपीओ खोला है.

Paytm CEO Vijay Shekhar Sharma
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST
  • नोटबंदी के दौरान पेटीएम को हुआ सबसे अधिक फायदा
  • Paytm लाया अब तक का सबसे बड़ा IPO

Paytm इन दिनों काफी चर्चा में है. आरपीजी समूह के अध्यक्ष हर्ष गोयनका ने भी पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की प्रशंसा की है.  हर्ष गोयनका ने कहा कि पेटीएम ने हमारे इतिहास में सबसे बड़ा आईपीओ खोला है. गोयनका ने कहा कि विजय की कहानी इस बात की गवाह है कि किसी को कोई बड़ा काम करने के लिए किसी पारिवारिक पृष्ठभूमि, अच्छी अंग्रेजी या धन की आवश्यकता नहीं है. इसके लिए केवल दृढ़ता और कड़ी मेहनत की जरूरत है.

श्री गोयनका का ट्वीट देश के सबसे बड़े आईपीओ के माध्यम से पेटीएम की लंबे समय से प्रतीक्षित ₹ 18,300 करोड़ की शेयर बिक्री के एक दिन बाद आया, जिसे सोमवार को सदस्यता के लिए खोला गया.

गोयनका का ट्वीट...
गोयनका ने ट्विटर पर लिखा, "नए भारत में समृद्ध होने के लिए आपको पारिवारिक पृष्ठभूमि, अच्छी अंग्रेजी या धन के ज्ञान की आवश्यकता नहीं है. आपको सपने देखने, दृढ़ रहने और कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है." गोयनका ने डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "एक छोटे से शहर से निकला हिंदी मीडियम स्कूल का पढ़ा, शिक्षक का बेटा हमारे इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ कर रहा है."

नोटबंदी के दौरान पेटीएम को हुआ सबसे अधिक फायदा
कल एक अलग ट्वीट में हर्ष गोयनका ने खुलासा किया था कि जब पांच साल पहले विमुद्रीकरण की घोषणा की गई थी उस दौरान मिस्टर शर्मा खुशी से नांच उठे थे. गोयनका का ट्वीट विमुद्रीकरण की पांचवीं वर्षगांठ पर आया, जब देश की 86 फीसदी नकदी प्रचलन से बाहर हो गई थी. 8 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर आधी रात से सभी 500 और 1,000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी.

हर्ष गोयनका ने कहा कि जब नोटबंदी की खबर आई तो वह पेटीएम के मालिक के साथ खाना खा रहे थे. गोयनका ने ट्विटर पर लिखा, "जब नोटबंदी हुई तो मैं पेटीएम के मालिक के साथ भोजन कर रहा था. वह लगभग खुशी से नाच रहे थे."गोयनका अभिनेता राजीव पॉल के एक पोस्ट का जवाब दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि पेटीएम ऐसी कंपनी है जिसे विमुद्रीकरण से सबसे अधिक लाभ हुआ है. कंपनी ने विमुद्रीकरण की पांचवीं वर्षगांठ पर अपना आईपीओ खोला.

PAytm लाया IPO
 शेयर बाजार से पैसा जुटाने के लिए Paytm आईपीओ लेकर आया है, जिसको छोटे निवेशक काफी पसंद कर रहे हैं. डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm को चलाने वाली फिनटेक स्टार्टअप कंपनी One97 Communications Ltd का आईपीओ 8 नवंबर को निवेश के लिए खुला है और 10 नवंबर को बंद होगा. यह देश के शेयर बाजार के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ साबित हो सकता है. Paytm की स्थापना विजय शेखर शर्मा ने की थी. यूपी के अलीगढ़ जिले के एक छोटे से गांव के मूल निवासी और एक स्कूल टीचर के बेटे शर्मा आज फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED