शुक्रवार सुबह से ही नोएडा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश और झोंकेदार हवाओं ने शहर के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे वाहन चालकों और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
कई इलाकों में वाटर लॉगिंग की समस्या
सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे, जिसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई. कड़कती बिजली और तेज बारिश के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया. दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. नोएडा के सेक्टर 18, 62, 76, 137 और अन्य क्षेत्रों में सड़कों पर भारी जलभराव देखा गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई. कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.
हर साल जलभराव से निपटने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद नोएडा प्राधिकरण की व्यवस्थाएं एक बार फिर चरमरा गईं. नागरिकों का कहना है कि ड्रेनेज सिस्टम ठीक न होने के कारण हर बारिश के बाद शहर जलमग्न हो जाता है.
इधर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कई इलाकों में बारिश के कारण हुए जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पूरी दिल्ली में जहां-जहां जलभराव हैं, वहां समाधान सुनिश्चित करें.
अगले कुछ दिनों तक ठंडा रहेगा मौसम
जहां शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों के लिए यह बारिश चिंता का विषय बन गई है. फसल कटाई के समय हुई इस बेमौसम बारिश से खड़ी फसलों के बर्बाद होने का खतरा पैदा हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक नोएडा NCR और आसपास के इलाकों में असमय बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है.
शनिवार को भी दिल्ली एनसीआर में इसी तरह की बारिश जारी रहेगी. शनिवार के लिए आईएमडी ने सामान्य रूप से बादल छाए रहने, हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बारिश और बिजली चमकने के साथ-साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने का अनुमान जताया है.
बारिश के कारण टूटे पेड़
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी तीन दिनों में मौसम में परिवर्तन बना रहेगा और बारिश की संभावना जताई गई है. बीती रात से मौसम में परिवर्तन हुआ तेज आंधी चलने लगी. अल सुबह गहरे बादल छाए और बिजली चमकने व गर्जना के साथ बारिश हुई. जिससे तापमान करीब 4 डिग्री तक की गिरावट आई है वहीं कई स्थानों पर पेड़ टूटने के कारण मार्ग अवरुध हो गए.